Bhopal News: मैजिक समेत 11 वाहन चोरी की रिपोर्ट

Share

Bhopal News: शहर के अलग—अलग स्थानों से तीन लाख रुपए कीमत के वाहन चोरी होने के मामले

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी से 11 वाहन चोरी होने की रिपोर्ट (Vehicles Stolen Case) दर्ज हुई है। चोरी गए वाहनों में 8 बाइक, दो मोपेड और एक मैजिक हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई है। यह रिपोर्ट 28 फरवरी और एक मार्च को दर्ज हुई है।

अशोका गार्डन से तीन वाहन चोरी

अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 1 मार्च की रात लगभग आठ बजे 85/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां नरेला पेट्रोल पंप के पास से एमपी—04—क्यूएन—8958 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर मनीष उर्फ सोनू रैकवार ने दर्ज कराई। इसी थाने में 28 फरवरी को वाहन चोरी की रिपोर्ट 81/22 दर्ज किया गया था। यहां जिंदाल अस्पताल की पार्किग से बाइक एमपी—04—डीएम—8792 चोरी गई है। चोरी की रिपोर्ट अभिषेक सिंह ने दर्ज कराई है। निशातपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बाइक एमपी—04—एनएक्स—6372 चोरी गई। जिसका प्रकरण 245/22 थाने पहुंचकर सतीश यादव ने दर्ज कराया। इसके अलावा अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 28 फरवरी की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे 135/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यह रिपोर्ट मेहबूब हसन ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मयूर विहार कॉलोनी से एमपी—48—एमक्यू—5577 चोरी गई है। यहां सिल्वर इन के नजदीक से मैजिक एमपी—04—टीबी—2638 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 137/22 थाने पहुंचकर अर्जुन ओढ़ ने दर्ज कराई। तीसरा वाहन अशोका गार्डन इलाके से ही चोरी गया। यहां प्रभात चौराहे के नजदीक से बाइक एमपी—38—एमएफ—0565 चोरी गई है। शिकायत 136/22 थाने पहुंचकर नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर लगाई थी फांसी

शाहजहांनाबाद से दो बाइक चोरी

टीटी नगर पुलिस ने 129/22 वाहन चोरी का मामला मोहम्मद युसूफ की शिकायत पर दर्ज किया है। न्यू मार्केट से एक्टिवा एमपी—04—एसटी—6870 चोरी होने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है। इसी तरह पिपलानी थाना पुलिस ने 28 फरवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 156/22 का प्रकरण मदन सिंह केवट ने दर्ज कराया। गुप्ता कॉलोनी सुपर स्टोर के नजदीक से एमपी—04—एमएक्स—3380 चोरी होने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो मुकदमे 125—126/22 दर्ज किया है। दोनों मामले में घटनास्थल बाजपेयी नगर की है। जिसकी शिकायत कैलाश मीना और कृष्णा मसानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। यहां से बाइक एमपी—04—क्यूजे—1649 और एमपी—04—क्यूटी—1549 हैं। गौतम नगर थाना पुलिस ने 155/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। घटना नारियलखेड़ा इलाके में हुई थी। जिसकी शिकायत किशोर मालवीय ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एमपी—04—एमएन—2242 चोरी गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Kerala News: महिला ने कपड़े ऐसे पहने थे जिससे पुरूष उत्तेजक हो गया...
Don`t copy text!