Delhi Fire अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 43 की मौत

Share

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जताया दुख

नई दिल्ली. राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने (Delhi Fire) से 43 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आवासीय इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 50 से अधिक लोग थे।पुलिस ने बताया कि हादसे में 43 लोग मारे गए हैं। दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग लगने की घटना ‘‘दुखद’’ है और दमकल कर्मी लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अनाज मंडी क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में एक फैक्ट्री में भयानक आग लगी है और अभी तक इस घटना में 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ बेहद दुखद। बचाव अभियान जारी है और दमकलकर्मी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।’’
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भी घटना पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें:   Arvind Kejriwal Slapped: प्रचार कर रहे थे केजरीवाल, जीप पर चढ़ा युवक और मार दिया थप्पड़
Don`t copy text!