एम्बुलेंस की आड में तस्करी

Share

नशे के सौदागरों ने पुलिस ने बचने निकाली थी तकनीक, मुरैना पुलिस ने जब्त की 48 पेटी शराब

मुरैना। अगले महीने लोकसभा चुनाव है। इस चुनाव में शराब माफिया ने पैसा कमाने के लिए पूरी योजना बना ली है। इस योजना की भनक मुरैना एसपी असित यादव को लग गई। जिसके बाद शराब माफिया की एक बडी साजिश को बेनकाब कर दिया। शराब माफिया जिले में चुनाव के दौरान वितरण के लिए भारी मात्रा में कच्ची शराब स्टोर करने जा रहा था। यह काम एम्बुलेंस से किया जाना था। पर एम्बुलेंस को शनिवार दोपहर दबोच लिया गया।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके के ऋषि गर्ल्स कॉलेज के पास एम्बुलेंस रोकी गई। तलाशी में इसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब मिली। बरामद शराब की कीमत करीब डेढ लाख रूपए है। पुलिस ने इस मामले में आरोी रामनिवास जाटव पुत्र रामजीलाल उम्र 35 साल को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुरैना के माता बसैया का रहने वाला है। पुलिस ने जब चैकिंग के लिए जब रोका तो वह एम्बुलेंस छोडकर भाग गया था। जिसे पीछा करके दबोचा गया। आरोपी से माल और उसको डिलीवरी वाली जगह के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस जांच में आबकारी विभाग से भी मदद ली जा रही है।

थाने में नहीं बची जगह

एम्बुलेंस की आड में चल रही तस्करी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया है। इस मामले में एम्बुलेंस संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं। बरामद माल और एम्बुलेंस सिविल लाइन थाने में रखा गया है। एम्बुलेंस से लगभग 48 पेटी माल बरामद हुआ। माल इतना था कि उसे थाने में रखने की जगह नहीं थी। इसलिए थाना मुंशी समेत अन्य स्टाफ की जगह पर माल रखा गया।

यह भी पढ़ें:   MP Police Transfer-Posting : राज्य पुलिस सेवा के 13 अफसरों के तबादले, संदेश जैन को सायबर इंटेलीजेंस भेजा
Don`t copy text!