MP Police Transfer-Posting : राज्य पुलिस सेवा के 13 अफसरों के तबादले, संदेश जैन को सायबर इंटेलीजेंस भेजा

Share
MP Police Transfer-Posting
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन

सायबर एसपी का तबादला करके विशेष शाखा भेजा गया

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा (MP Police Transfer-Posting) के 13 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आदेश में संदेश जैन को सायबर इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सायबर एसपी को विशेष शाखा में भेजा गया है। तबादला आदेश में अधिकांश विशेष शाखा से हटाए या फिर भेजे गए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस सेवा में 1995 बैच के अफसर प्रमोद कुमार सिन्हा जो कि विशेष शाखा में एसपी थे तबादला कर दिया गया है। सिन्हा को उज्जैन रेंज में अजाक में एसपी बनाया गया है। ग्वालियर विशेष शाखा जोन में एसपी और 2002 राज्य पुलिस सेवा के अफसर जयवीर सिंह भदौरिया को ग्वालियर में ही दूसरी वाहिनी में उप सेनानी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में एआईजी पल्लवी त्रिवेदी का तबादला कर दिया गया है। त्रिवेदी राज्य पुलिस सेवा में 2000 बैच की महिला अफसर हैं। पल्लवी को राज्य सरकार ने ईओडब्ल्यू भेजा है।

वर्मा पीएचक्यू में ही शिफ्ट
इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 1997 बैच के अफसर डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल को एआईजी पीएचक्यू विशेष शाखा से एआईजी महिला प्रकोष्ठ पीएचक्यू (MP Police Transfer-Posting) भेजा गया है। अग्रवाल विशेष शाखा में फरवरी, 2014 से तैनात थे। राज्य पुलिस सेवा में 2008 बैच की महिला अफसर बीना सिंह को एआईजी महिला प्रकोष्ठ पीएचक्यू भेजा गया है। इससे पहले बीना सिंह के पास विशेष शाखा में उप सेनानी थीं। पुलिस मुख्यालय में विशेष शाखा में एआईजी अमित वर्मा को मुख्यालय की ही शिकायत शाखा में एआईजी बनाया गया है। वर्मा 2001 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : पुलिस के कंधों पर कोर्ट पहुंचा सुपारी किलर तौफीक शूटर

डायल—100 एसपी का तबादला
राज्य पुलिस सेवा में 1998 बैच के अफसर अमित सक्सेना को पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में एसपी बनाया गया है। सक्सेना इससे पहले 2015 से डायल—100 में तैनात थे। ग्वालियर की दूसरी वाहिनी में उप सेनानी योगेश्वर शर्मा को पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में एसपी बनाया गया है। योगेश्वर शर्मा राज्य पुलिस सेवा में 2000 बैच के अफसर है। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 2002 बैच के अफसर डॉक्टर राजेश सहाय का अजाक एसपी उज्जैन से पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में (MP Police Transfer-Posting) तैनात किया गया है। सहाय रतलाम फिर वहां से उज्जैन भेजे गए थे। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 2004 बैच के अफसर संदेश जैन को सायबर इंटेलीजेंस भोपाल में भेजा गया है। संदेश जैन इससे पहले नक्सल अभियान में तैनात थे।

अजाक एसपी वर्मा को हटाया

एसटीएफ में एसपी विनय प्रकाश पॉल को विशेष शाखा में एआईजी बनाया गया है। पॉल 2000 बैच के अफसर हैं। एसटीएफ में पॉल के पास इंदौर यूनिट की जिम्मेदारी थी। इसी तरह प्रशिक्षण शाखा में एआईजी मलॉय जैन का तबादला कर दिया गया है। मलॉय जैन 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर हैं और उन्हें विशेष शाखा में एआईजी बनाया गया है। वहीं 1998 बैच के ही अफसर समर वर्मा को एसपी अजाक जबलपुर रेंज से (MP Police Transfer-Posting) हटाकर विशेष शाखा में एआईजी बनाया गया हैं।

Don`t copy text!