Corona Effect : सैनेटाइजर को शराब समझकर पी गया बंदी, इलाज के दौरान मौत

Share

जेल में बनाया जा रहा था सैनेटाइजर

सांकेतिक फोटो

पलक्कड़। Corona Effect कोरोना संकट के बीच केरल से एक बंदी की मौत का अनोखा मामला सामने आया है। केरल (Kerala) के पलक्कड़ (Palkkad) में एक बंदी ने सैनेटाइजर (Sanitizer) को शराब समझकर पी लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया कि 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जेल में बेहोश हो गया था। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘हमें संदेह है कि वह बोतल में भरा सैनेटाइजर पी गया जो राज्य सरकार के निर्देशानुसार जेल परिसर में (कैदियों द्वारा) बनाया जाता है।’’ बता दें कि सैनेटाइजर के तौर पर मुख्य रूप से आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी गंध शराब की तरह आती है।

यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन वीडियो देखकर गर्लफ्रेंड का गर्भपात कर रहा था युवक..

अधिकारियों ने कहा कि वह मंगलवार रात को सामान्य था लेकिन अगली सुबह 10:30 बजे के करीब बेहोश हो गया। जेल अधिकारी हाथों को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनेटाइजर के तौर पर मुख्य रूप से आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार का 1.70 लाख करोड़ का कागजी पैकेज

यह भी पढ़ें:   चलती बस में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले
Don`t copy text!