Road Accident : भीषण सड़क हादसा- टेंपो पर चढ़ा नमक से भरा ट्रक, 13 जिंदगियां रौंदी

Share

हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर

टेंपो पर चढ़े ट्रक को जेसीबी से हटाया गया

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। नमक से भरा एक ट्रक टेंपो पर चढ़ गया। जिसमें टेंपो में सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

टायर फटने से हुआ हादसा

बुलढाणा के एसपी पाटिल भुजबल ने बताया कि नमक से भरा ट्रक गुजरात के कच्छ से नागपुर जा रहा था। वहीं टेंपो में सवार लोग मलकापुर से कर्नाटक के अनुराबाद जा रहे थे। इसी बीच सोया रिफायनरी के पास हाईवे पर जा रहे ट्रक का टायर फूट गया। अनियंत्रित ट्रक टेंपो के ऊपर चढ़ गया। हादसा कितना भयानक था ये उसकी तस्वीरें बता रहीं है। हादसे के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को टेंपो के ऊपर से हटाया गया। जिसके बाद लाशें निकाली जा सकी।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक जैसे हादसे, ट्रक की टक्कर से मंदिर जा रहे 10 लोगों की मौत

मरने वालों में एक ही परिवार के 6 लोग शामिल है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती 2 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:   Road Accident : नेशनल हाईवे पर दो कार और बाइक में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 3 घायल
Don`t copy text!