कांग्रेस ने केरल के छात्रों को बस से घर भेजा, वहां फंसे मध्यप्रदेश के युवकों ने मांगी मदद

Share

विधायक कुणाल चौधरी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी ने वायनाड के छात्रों को स्पेशल बस से भेजा

छात्रों को रवाना करते पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में फंसे के 60 छात्रों को स्पेशल बस से केरल (Kerala) के वायनाड (Waynad) भेजा गया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छात्रों (Kerala Students) के भोपाल में फंसे होने की सूचना दी थी। जिसके बाद स्पेशल बसों की व्यवस्था कर छात्रों को उनके घर वापस भेजा गया। भोपाल से बसें रवाना होने की खबर ने केरल में फंसे मध्यप्रदेश के युवकों की उम्मीदें जगा दी। त्रिवेंद्रम में फंसे 7 युवकों ने फोन पर द क्राइम इन्फो को सूचना दी। उनकी बात कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी से कराई गई। कुणाल चौधरी ने युवकों को वापस लाने में हर संभव मदद करने का वादा किया है। सरकारी अनुमति मिली तो वायनाड गई बसों में बैठकर ही ये युवक वापस लौट आएंगे।

इन युवकों ने मांगी मदद

मध्यप्रदेश के मंडला, सागर और देवास जिले के सात युवक लॉकडाउन की वजह से 2 महीने से केरल के त्रिवेंद्रम जिले में पोतनकोड कस्बे में फंसे हुए है। युवकों ने बताया कि वो बीपीसीएल कंपनी में शेड बनाने का काम करते है। इसी काम से उन्हें त्रिवेंद्रम भेजा गया था। लेकिन काम खत्म कर लौटने से पहले लॉकडाउन शुरु हो गया और वो वहीं रह गए। मदद के लिए फोन लगाने वाले मनीष नागर ने बताया कि घर वापस लौटने के लिए वो तमाम कोशिशें कर चुके है। लेकिन नाकामयाबी ही हाथ लगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू हिंसा के दौरान पति ने की अभद्रता

मनीष ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वायनाड के छात्रों को लेकर मध्यप्रदेश से बसें केरल आ रही है तो उनकी उम्मीदें जाग उठी। उन्होंने सोचा कि इन्हीं बसों से वापसी हो सकती है। इंटरनेट पर उन्हें द क्राइम इन्फो का नंबर मिला। जिसके बाद उन्हें विधायक कुणाल चौधरी का नंबर उपलब्ध कराया गया। मनीष ने बताया कि कंपनी ने उनके रहने-खाने की व्यवस्था तो की है। लेकिन मध्यप्रदेश में उनका परिवार परेशान हो रहा है, बिना काम के वो 2 महीने से केरल में फंसे हुए है।

मनीष नागर गांव घट्टिया भाना तहसील सोनकच्छ जिला देवास, रतन मरावी, चंद्रहास मरावी और भक्तराज मरावी गांव बीजाटोला तहसील नैनपुर जिला मंडला, दशरथ कुशवाह ग्राम भिलोन तहसील खुरई जिला सागर, लक्ष्मण कुशवाह और काशीराम कुशवाह गांव हिरनछिपा तहसील मालथौन जिला सागर, के रहने वाले है।

विधायक कुणाल चौधरी ने द क्राइम इन्फो से कहा कि इन युवकों की वापसी के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे करीब 5 हजार लोगों को घर पहुंचा चुके है।

वायनाड के लिए रवाना हुई बसें

लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में मज़दूर और छात्र फसे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी को सूचना मिली की केरल के 60 से ज्यादा छात्र भोपाल में फंसे हुए है जिसके बाद उन्होंने इन छात्रों की मदद के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी से संपर्क करने को कहा।  इसके बाद शुक्रवार को जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भोपाल में लॉक डाउन की वजह से फंसे छात्रों के लिए बस की व्यवस्था कर 25 से ज्यादा छात्रों की पहली टुकड़ी को शुक्रवार को भोपाल से एक बस से केरल के लिए रवाना कर दिया था ।

यह भी पढ़ें:   किसानों के समर्थन में प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने पूछे सवाल

वहीँ शनिवार को बाकि बचे सभी छात्रों को दोनों नेताओं ने एक और बस की व्यवस्था कर भोपाल से केरल के लिए रवाना कर दिया।  इस बीच एक छात्र ने कांग्रेस के इन नेताओं की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया की इस आपदा की परिस्तिथि में जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो इन नेताओं ने उन्हें उनके घर पहुंचने का काम किया है।

‘फर्जी वेंटिलेटर की वजह से हुई 300 मौतें’ जानिए क्या है पूरा मामला

Don`t copy text!