Bhopal Cheating Case: ट्रक का सौदागर शहर घुमाने के बाद रफूचक्कर

Share

जालसाज के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, मोबाइल नंबर से पुलिस पता लगा रही हकीकत का पता

Bhopal Social Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) ट्रक की तस्वीर दिखाकर उसका सौदा हुआ। ट्रक खरीदने के लिए व्यापारी पैसों के इंतजाम के साथ आया। लेकिन, जालसाज ने उसको शहर घुमाने के बाद उसकी रकम लेकर भाग (Bhopal Cheating Case) गया। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी (Bhopal ) का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश उसके मोबाइन नंबर से कर रही है।

कोहेफिजा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि धनीराम कुर्मी पिता तुलसीराम कुर्मी उम्र 30 साल सागर जिले में गढ़ाकोटा के रहने वाले है। वे आलू—प्याज के थोक कारोबारी है। उनकी मुलाकात इसी कारोबार के दौरान मंडी में गुड्डू (Guddu) नाम के व्यक्ति से हुई थी। गुड्डू ने उसको भोपाल (Bhopal Khabar) का रहने वाला बताया था। धनीराम को एक आयशर ट्रक (Truck Ke Naam Per Dhoka) की जरुरत थी। इस ट्रक के लिए उसने गुड्डू से भी बातचीत की थी। गुड्डू ने बताया था कि उसके पास एक आयशर ट्रक बिक्री के लिए आया है। उसने तस्वीर व्हाट्स एप्प पर भेजी। जिसको देखने के बाद ट्रक का सौंदा पांच लाख रुपए में तय हुआ। सौदा तय होने के बाद धनीराम कुर्मी दो लाख रुपए एडवांस रकम लेकर भोपाल आए थे। भोपाल में गुड्डू चौहान ने लाल घाटी स्थित तोप चौराहे के पास बुलाया। यहां गुड्डू उसको मिला और दो लाख रुपए की रकम ले ली। रकम एक्टिवा की डिग्गी में रखने के बाद उसने धनीराम कुर्मी को पीछे—पीछे आने के लिए कहा। गुड्डू उन्हें करोद तक ले गया। यहां से वह नजरों से ओझल हो गया। जब वह नहीं मिला तो धनीराम कुर्मी ने फोन लगाया। फोन उसका कुछ देर बाद बंद आने लगा। यहां—वहां तलाशने के बाद जब गुड्डू नहीं मिला तो वे कोहेफिजा थाने पहुंचे। कोहेफिजा थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjariya) ने बताया कि पुलिस आरेापी गुड्डू का पता लगाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज नंबर के आधार पर उसकी एक्टिवा से उसका पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिता तीन बेटियों की शादी नहीं कर पाया तो फांसी पर लटक गया

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!