Bhopal News: युवक ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: माता—पिता लगा रहे थे बेटे को फोन, मकान मालिक को घर भेजा तो लटका पाया, रिश्तेदारों ने पुलिस को फोन लगाया

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला है। उसके रायसेन जिले में रहने वाले माता—पिता फोन लगा रहे थे। उसने फोन नहीं उठाया तो मकान मालिक को घर भेजा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके की है। पुलिस को अभी तक आत्महत्या की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है।

फोन न उठाने पर हुई शंका

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार घटना 04 जून की दोपहर दो बजे हुई थी। यहां रत्नागिरी (Ratnagiri) में नितिन विश्वकर्मा (Nitin Vishwakarma) पिता अर्जुन विश्वकर्मा उम्र 18 साल अपने भाई के साथ किराए से रहता था। वह मूलत: रायसेन (Raisen) जिले में स्थित देहगांव का रहने वाला था। नितिन विश्वकर्मा फेब्रीकेशन का काम करता था। छोटा भाई सुबह दस बजे काम पर चला गया था। वह उसके जाने के एक घंटे बाद निकलता था। इधर, उसके पिता अर्जुन विश्वकर्मा (Arjun Vishwakarma) ने गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को टिफिन लगाकर उसको देने के लिए बोला। फिर यह जानकारी देने के लिए नितिन विश्वकर्मा को फोन लगाया तो उसने नहीं उठाया। इसलिए परिवार ने उसके मकान मालिक को कमरे में जाकर बात कराने के लिए बोला। मकान मालिक को कमरे का दरवाजा बंद मिला था। इसके बाद नजदीक रहने वाले रिश्तेदार दिलीप विश्वकर्मा (Dilip Vishwakarma) को उसके पास भेजा। दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे पर लटका था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जांच में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच हेड कांस्टबल संतोष परवारी (HC Santosh Parwari)  कर रहे है। पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग 26/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वयोवृद्ध की बस की टक्कर से मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!