Bhopal News: पिता की गंभीर हालत के चलते ऑपरेशन सिंदूर बीच में छोड़कर बिहार चला गया था परिवार, कोलकाता से खरीदी पिस्टल समेत लाखों रुपए का माल चोरी

भोपाल। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में शामिल होने के पूर्व घर आए हवलदार के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। इसी दौरान पिता के निधन होने पर वह पुश्तैनी मकान चला गया था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर इलाके का है। घर में चप्पे—चप्पे हिस्से की तलाशी लेने के बाद चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत पिस्टल ले गए हैं।
पिता के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम मेंं गये थे
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) पिता भीष्म सिंह उम्र 38 साल नारियलखेड़ा (Nariyalkheda) में रहते हैं। वे मूलत: बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं। मनोज कुमार सिंह नार्दन (Manoj Kumar Singh nardan) कमांड के मुख्यालय में हवलदार हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग जम्मू के उधमपुर (Udhampur) जिले में हैं। वे 07 मई को अवकाश पर आए थे। उनके पिता भीष्म सिंह (Bhishma Singh) की तबीयत खराब थी। इसलिए मकान में ताला लगाकर वे उनके पास चले गए थे। पिता का 10 मई को निधन हुआ तो उनके अस्थि संचय से लेकर बाकी संस्कार कार्यक्रम में वे व्यस्त थे। उनके पास 03 जून को इंद्रजीत यादव (Indrajeet Yadav) का कॉल आया। उन्होंने बताया कि मकान का ताला टूटा है। वे वापस लौटे तो कोलकाता से खरीदी पिस्टल, मैग्जीन और छह जिंदा कारतूस, एलईडी टीवी, सोने—चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान नहीं था। गौतम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 222/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई राजेश भदौरिया (ASI Rajesh Bhadauria) कर रहे हैैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।