Bhopal News: होटल में ठहरे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: बिहार से भांजी को पेपर दिलाने आया था राजधानी, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। होटल में ठहरे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह भांजी को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिए भोपाल आया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा इलाके की है। मौत से पहले उसे पेट में तेज दर्द उठा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

भांजी को पेपर दिलाने आया था भोपाल

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के चिकित्सकों से जानकारी मिली थी। जिसके बाद पता चला कि संतोष भगत (Santosh Bhagat) पिता सदानंद उम्र 37 साल मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला था। वह भांजी स्वेता कुमारी (Sweta Kumari) के साथ भोपाल आया था। भांजी की 22 मई से परीक्षा थी। मामा—भांजी पहले दूसरे होटल में ठहरे थे। यहां शीतल होटल (Sheetal Hotel) में संतोष भगत 29 मई से ठहरा हुआ था। भांजी का 05 जून को भी पेपर है। भांजी ने पुलिस को बताया कि 04 जून की दोपहर एक बजे मामा को पेट में तेज दर्द उठा था। इस कारण उन्हें वह चैकअप के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई अशोक धामरे (ASI Ashok Dhamre) कर रहे है। मंगलवारा थाना पुलिस ने मर्ग 10/25 कायम कर लिया है। जांच के लिए होटल के कमरे में जाकर पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सास और ननद की यातना से तंग आकर खाया था जहर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!