Bhopal News: नसबंदी कराने के लिए हुई थी भर्ती, पीएम रिपोर्ट को भेजा जाएगा मेडिकल बोर्ड के पास
भोपल। डॉक्टर कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिस महिला की मौत हुई उसको नसबंदी के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पीएम के लिए शव भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद उसे मेडिकल बोर्ड के पास भेजा जाएगा।
बोर्ड के फैसले पर पुलिस लेगी एक्शन
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार रीना गौर (Reena Gaur) पति अविनाश गौर उम्र 39 साल की मौत हुई है। वह बागसेवनिया स्थित विद्या नगर (Vidya Nagar) में रहती थी। रीना गौर घरेलू काम करती थी। अविनाश गौर (Avinash Gaur) आरओ का काम करते हैं। उसके दो बच्चे हैं। जिस कारण उसने नसबंदी कराने का फैसला किया। इसके लिए वह 14 मई को परिजनों के साथ काटजू अस्पताल (Katju Hospital) में पहुंची थी। उसे जब टेबल पर ले जाया गया उसके बाद मौत हो गई। पुलिस को सूचना 14 मई की दोपहर में दी गई। इस मामले की जांच एसआई शंकर दयाल सिंह (SI Shankar Dayal Singh) कर रहे हैं। टीटी नगर पुलिस मर्ग 21/24 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहां से मिलने वाली रिपोर्ट पुलिस के अधिकारी मेडिकल बोर्ड को भेजेंगे। जिसके बाद मिलने वाली सलाह के बाद भोपाल पुलिस फैसला लेगी। हालांकि यह बहुत जल्द होना संभव नहीं दिख रहा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।