अंतरंग पलों में प्रेमी संग थी पत्नी, संबंध छुपाने पति की गला घोंटकर हत्या

Share

महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पति के न रहने पर फोन करके बुलाती थी पत्नी

जबलपुर। पति के साथ संबंधों से असंतुष्ट एक महिला ने उसकी गैरमौजूदगी में एक युवक से रिश्ते बना लिए। पति जब भी बाहर जाता तब महिला उसको बुला लेती। एक दिन अचानक पति पहुंच और अंतरंग पलों का राज उजागर हो गया। मामला जबलपुर के मझोली थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड में हुए खुलासे से जुड़ा है। पुलिस ने महज चौबीस घंटे के भीतर इस पहेली से पर्दा उठाते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी देते हुए जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि थाना मझोली में 25 अप्रैल को 41 वर्षीय केसरी नंदन रजक की लाश नहर पर मिली थी। इस लाश को सबसे पहले उसके 75 वर्षीय पिता पंचम लाल रजक ने देखा था। लाश पड़े होने की सूचना उसकी नातिन ने ही उसे दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में सामने आया कि केसरी नंदन की डूबने से नहीं बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके अलावा शरीर में मौत से पहले संघर्ष के निशान भी मिले। इस कारण मामले की जांच एएसपी देहात राय सिंह नरवरिया को सौंपी गई। उन्होंने टीम बनाकर सच्चाई का पता लगाने का काम शुरू किया तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आने लगी।

जबलपुर में गिरफ्तार आरोपी पत्नी अन्नो और उसका प्रेमी ललित

यह भी पढ़ें : मरे हुए लोगों के नाम पर लिया केन्द्र सरकार की योजनाओं का फायदा

कॉल डिटेल ने खोले राज
शुरूआती पूछताछ में यह साफ हो गया था कि केसरी नंदन की हत्या के पीछे घर का कोई व्यक्ति शामिल है। दरअसल, पंचम ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी अन्नो से उसकी बनती नहीं थी। इसलिए कई बार मारपीट भी हो चुकी है। पुलिस ने अन्नो से पूछताछ की तो वह इन बातों से इनकार करने लगी। लेकिन, मोबाइल कॉल डिटेल ने उसके झूट का पर्दाफाश कर दिया।

यह भी पढ़ें:   MP Prisoner Department: सिविल से यूनिफॉर्म पोस्ट को लेकर आदेश

यह भी पढ़ें : विदेशी सैलानियों से कलेक्टर को मांगनी पड़ी माफी

सबूत मिटाने फेंकी थी लाश
मृतक केसरी नंदन की पत्नि 38 वर्षीय अन्नो बाई से पूछताछ में कई राज उजागर होते चले गए। उसने बताया कि प्रेमी ललित केवट निवासी रैपुरा थाना पनागर के साथ मिलकर पति की गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई है। उसने बताया कि केसरी जब भी घर नहीं रहता था तो वह उसे बुलाती थी। केसरी 24 अप्रैल को घर पर नहीं था। इसलिए अन्नो बाई ने दोपहर में उसे फोन करके बुला लिया। उसी रात अचानक केसरी नंदन घर पहुंच गया। पत्नी के साथ ललित केवट को देखकर वह आग बबूला हो गया। आरोपी ललित ने पूछताछ में बताया कि यह देखकर अन्नो ने मुझसे कहा कि इसके जिंदा रहने से उसे मुश्किल हो सकती है। इस कारण दोनों ने मिलकर उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद ललित शव को पीठ मे लादकर घर के पीछे के रास्ते से सूखी नहर में पहुंचा और शव को पटक दिया।

Don`t copy text!