Bhopal News: वारदात करने वाली दो महिलाएं जिन्होंने अत्याधुनिक कपड़े पहन रखे थे उन्होंने जेवरात को समेटा और भागी
भोपाल। एक ज्वैलर्स शोरुम में चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। एमपी नगर स्थित डीबी मॉल के भीतर ज्वैलर्स शोरुम को दो महिलाओं ने निशाना बनाया। बकायदा ग्राहक बनकर पहुंची दोनों महिलाओं ने जेवरात पसंद करते वक्त कई आभूषण चोरी कर लिए। यह बात तब उजागर हुई जब स्टॉक का मिलान किया गया। सामान कम होने पर सीसीटीवी कैमरे में वारदात करती हुई महिलाएं दिखी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिलायें
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात डीबी माल (DB Mall) में तनिष्क ज्वैलर्स (Tanishq Jewellers ) में हुई है। इस संबंध में रिपोर्ट विवेक झा (Vivek Jha) पिता विनोद झा उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। वे चूना भट्टी थाना क्षेत्र के शाहपुरा (Shahpura) स्थित सी—सेक्टर में रहते हैं। वह डीबी मॉल मे स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में मैनेजर है। पुलिस ने बताया विवेक झा को स्टॉक का मिलान करने पर एक कंगन गायब मिला। सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता चला कि 15 दिसंबर को चोरी की वारदात हुई थी। वारदात करने एक व्यक्ति दो महिलाओं को ग्राहक बनाकर आया था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह (HC Gurpreet Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 11/25 दर्ज कर लिया है। एक टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों का पता लगा रही है। घटना को अंजाम देने पहुंचे आरोपी संभ्रात परिवार के बनकर पहुंचे थे। उन्होंने बकायदा काफी कीमती कपड़े भी पहन रखे हैं। हुलिए से उनके युवा होने की जानकारी सामने आ रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।