Campaign Against Usury: हबीबगंज और तलैया में सूदखोरी के मामले

Share

Campaign Against Usury:ब्याज पर पैसा चलाने वाले लोगों के खिलाफ सीएम के आदेश पर चलाया गया है शहर में यह अभियान

Usury Against Campaign
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या (Piplani Suicide Case) कर ली थी। यह परिवार ब्याज पर पैसा देने वाले व्यक्तियों से परेशान चल रहा था। यह पता चलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivram Singh Chouham) ने सूदखोरी पर मुहिम छेड़ने के आदेश दिए थे। जिसके बाद भोपाल पुलिस ने सूदखोरों (Campaign Against Usury) के खिलाफ कार्रवाईयां शुरु कर दी है। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें सर्वाधिक मुकदमे कोहेफिजा, बजरिया और क्राइम ब्रांच में दर्ज हुए हैं। यहां तीन—तीन प्रकरण दर्ज किए जा चुके है। इसके अलावा कोतवाली, ऐशबाग, कोलार, जहांगीराबाद, कमला नगर, बैरसिया में भी एक—एक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। अब ताजा एफआईआर हबीबगंज और तलैया थाना पुलिस ने दर्ज की है।

बेटे की हो गई मौत

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे 879/21 धारा 294/506/4 (गाली—गलौज, धमकाना और ऋणियों के संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह शिकायत प्रमिला नन्दोरे पति विजय नन्दोरे उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वह 1100 क्वार्टर इलाके में रहती है। प्रमिला (Pramila) ने बताया कि बेटे ने तबीयत बिगड़ने पर 2019 में एक लाख रुपए उधार लिए थे। यह रकम उसने राहुल नगर निवासी आकाश सिंघारे (Akash Singhare) से लिए थे। यह रकम उसने 10 फीसदी ब्याज पर लिया था। लॉक डाउन के दौरान जिस बेटे ने पैसा उधार लिया उसकी मौत हो गई। अब तक परिवार 50 हजार रुपए दे चुका है। बेटा भी कुछ पैसा दे चुका था। इसके बावजूद आरोपी पैसा मांगकर परिवार को परेशान (Bhopal Sudkhori News) कर रहा है। इसी तरह तलैया थाना पुलिस ने 603/21 धारा 4 ऋणियों के संरक्षण अधिनियम की एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शालीमार विहार कॉलोनी में लगाई फांसी

जबरिया दबाव बनाने पर थाने पहुंचा

इस मामले में आरोपी रिजवान उर्फ रियाज है। जिसने राशिद जमा पिता वहीद जमा उम्र 48 साल को 30 हजार रुपए दिए थे। पीड़ित सेंट माइकल स्कूल के पास इब्राहिमपुरा में रहता है। पैसा लेते वक्त राशिद (Rashid) जमा ने ब्याज पर पैसा लेने की बातचीत नहीं की थी। इसके बावजूद आरोपी रिजवान (Rizwan) उसको परेशान कर रहा है। राशिद जमा एक बुक स्टॉल पर नौकरी करता है। आरोपी को वह 8 हजार रुपए दे भी चुका है। बाकी रकम देने के लिए वह तैयार है। लेकिन, रिजवान पीड़ित पर जबरिया दबाव बना रहा है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!