Bhopal News: मिसरोद थाने के एसआई जो हमेशा घटनाओं पर डालते हैं पर्दा

Share

Bhopal News: थानेदार को दे रखी है जिम्मेदारी, दुर्घटना मौत को दूसरे वाहन का बताकर मीडिया को भ्रमित किया

Bhopal News
मिसरोद थाना जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के मिसरोद थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा (TI Ras Bihari Sharma) की इलाके में काफी कमजोर पकड़ है। वे अपराधों को लेकर संवेदनशील भी नहीं है। अक्सर घटनाओं पर पर्दा डालना उनकी आदत में शुमार है। इतना ही नहीं मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में उन्होंने पूरा घटनाक्रम ही बदलकर मीडिया को बताया। अब वे सवालों में घिरे तो कहने लगे उन्हें घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

खबर फैलती तो हो जाता बवाल

मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित 21 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे आसिमा मॉल के सामने कॉरिडोर में सड़क दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में नदीम खान पिता इब्राहिम खान उम्र 45 साल की मौत हुई थी। वह बागसेवनिया स्थित दीक्षा नगर में रहता था। नदीम खान कबाड़ी का धंधा करता था। घटना की जांच एसआई अरुण शर्मा (SI Arun Sharma) कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि यात्री बस की टक्कर से दुर्घटना में मौत (Bhopal Road Mishap) हुई है। जबकि हादसा पुलिस वाहन एमपी—03—ए—3863 से हुआ था। यह बस थी जो हॉक फोर्स में अटैच है। इस बस को केदार सिंह चला रहा था। बस और चालक को पुलिस ने 21 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले को ऐसा दबाने से सिस्टम के प्रति लोगों में असंतोष उत्पन्न होने का सर्वाधिक खतरा बना रहता है। ऐसे में कानून—व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती थी। बावजूद इसके पूरा घटनाक्रम बदलकर मीडिया को बताया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बारातियों की भीड़ में दूल्हे को गिरफ्तार करने घुस गई पुलिस

सवालों से बचते रहे टीआई

थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा (TI Rasbihari Sharma) की कुछ महीनों पहले ही मिसरोद थाने में आमद हुई है। वे एसआई है इसके बावजूद बेहद संवेदनशील थाने के प्रभारी है। वहीं उनका आचरण जनता के अलावा मीडिया के प्रति असंयमित रहता है। वे जानकारियों को छुपाने में ज्यादा यकीन करते हैं। इसके पहले इलाके में ही हुई लूट और दो बड़ी चोरियों के मामले में भी वे जानकारी मीडिया से छुपाते रहे थे। अब ताजा मामले में जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। उन्होंने सवाल से बचने के लिए कहा कि मैं फिलहाल विधानसभा ड्यूटी में तैनात हूं। अब सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली में कानून—व्यवस्था और क्राइम विंग अलग कब बनेगी और जिम्मेदार अफसर कब जनता के लिए जवाब देने उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP IPS News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!