MP SPS Transfer: रामसनेही मिश्रा भोपाल एएसपी बने

Share

राज्य पुलिस सेवा के 19 अफसरों के तबादला आदेश जारी

MP SPS Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा के 19 अफसरों के तबादला (MP State Service Police Officer Transfer) आदेश जारी हुए हैं। इसमें दो अफसर आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (ईओडब्ल्यू) और लोकायुक्त पुलिस संगठन में एसपी (MP SP Transfer) थे। वहीं तेरह एएसपी स्तर के अफसर (MP ASP Transfer) है। जबकि चार डीएसपी स्तर के अफसर (MP DSP Transfer) है।

एसपी बदलने के बाद आदेश
राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की एक सूची जारी की थी। इसमें मनु व्यास को लोकायुक्त पुलिस संगठन में एसपी बनाया गया था। जबकि वहां पहले से एसपी इमरीन शाह (Imrin Shah) तैनात थी। इस आदेश के बाद दूसरा आदेश जारी करके इमरीन शाह की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेकर पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। इसी तरह उज्जैन ईओडब्ल्यू में एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत (Devendra Singh Rajput) की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेकर एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है।
घनश्याम मालवीय की होशंगाबाद से छुट्टी
सरकार ने होशंगाबाद एएसपी घनश्याम मालवीय (ASP Ghanshyam Malviya) को पीएचक्यू में एएसपी बनाया है। उनकी जगह रायसेन एएसपी अवधेश प्रताप सिंह को भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से पार्वती कनेश सोलंकी को आईजी उज्जैन कार्यालय में एआईजी बनाया गया है। ग्वालियर एसएएफ 14वीं वाहिनी में उप सेनानी प्रतिभा त्रिपाठी (ASP Pratibha Tripathi) को निवाड़ी में एएसपी बनाया गया है। एएसपी पीटीसी इंदौर राजेश्वरी महोबिया को नीमच नारकोटिक्स में एएसपी बनाया गया है। यहां पहले एएसपी प्रमोद सोनकर (ASP Pramod Sonkar) पदस्थ थे। इन्हें अब इंदौर पीटीएस में एएसपी बनाया गया है। पीएचक्यू में एआईजी अमृत मीणा को रायसेन में एएसपी बनाया गया है।
जबलपुर क्राइम ब्रांच को बदला
इसी तरह ग्वालियर एएसपी सुरेन्द्र सिंह गौर (ASP Surendra Singh Gour) को पीएचक्यू बुलाया गया है। जबलपुर क्राइम ब्रांच में एएसपी रायसिंह नरवरिया को ग्वालियर ग्रामीण एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। ईओडब्ल्यू में एआईजी सुंदर सिंह कनेश (ASP Sunder Singh Kanesh) की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें एएसपी नीमच बनाया गया है। जबलपुर सीआईडी में एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन को रीवा मउगंज में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस मुख्यालय में एआईजी रामसनेही मिश्रा (ASP Ramsnehi Mishra) को भोपाल एएसपी बनाया गया है। एएसपी रीवा मउगंज गोपाल प्रसाद खांडेल को जबलपुर में एएसपी बनाया गया है।
होशंगाबाद से सारवान की रवानगी
होशंगाबाद एएसपी के साथ एसडीओपी की भी रवानगी हो गई है। एसडीओपी मोहन सारवान (SDOP Mohan Sarvan) को सीहोर जिले में आष्टा का एसडीओपी बनाया गया है। इसी तरह सीएसपी धार संजीव मूले (CSP Sanjeev Mule) को एसडीओपी मनासा नीमच भेजा गया है। इसी तरह एसडीओपी मनासा रवि सिंह अंब (SDOP Ravi Singh Amba) को हटाकर नीमच अजाक में डीएसपी बनाया गया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रिंटिंग प्रेस की बेल्ट में जैकेट फंसने से मौत
Don`t copy text!