Bhopal News: पीएम विजिट से पूर्व पारदी गिरोह की धमक से सहमी पुलिस

Share

Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, सोने—चांदी के जेवरात और नकदी समेट ले गए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पांच संदिग्धों की तलाश में क्राइम ब्रांच भी जुटी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जंबूरी में प्रस्तावित रैली को देखते हुए शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री के सारे रूट में ठहरने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस बीच शहर की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी में पारदी गिरोह ने वारदात कर दी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर ​के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई है। घटना को चुनौती मानते हुए थाना पुलिस क्राइम ​ब्रांच की मदद से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

आरोपियों ने पहनी थाी हाफ नैकर

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 23—24 मई की दरमियानी रात लगभग बारह बजे हुई। घटना ई—4 अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में हुई। यहां वयोवृद्ध मंजुला मेहरोत्रा (Manjula Mehrotra) रहती है। पति प्रोफेसर थे जो रिटायर हो चुके है। उनके बच्चे बैंगलुरु में जॉब करते हैं। घर में देखरेख के लिए केयर टेकर नंद किशोर अहिरवार (Nand Kishore Ahirwar) को रखा है। वह घर की देखभाल करने के अलावा मंजुला मेहरोत्रा की देखरेख करता है। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाशों से नंद किशोर अहिरवार का आमना—सामना भी हुआ था। बदमाश घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात और नकदी पांच हजार रुपए समेट चुके थे। आरोपियों की संख्या पांच सामने आई है। उन्होंने हाफ नैकर भी पहन रखी थी। पुलिस ने अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने इस मामले में नकबजनी का प्रकरण 271/25 दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई शिवेंद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे हैं। वे सवाल—जवाब से बचते भी नजर आए। इधर, खबर है कि मामले की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की भी मदद ली गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डॉक्टर का मोबाइल चोरी 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!