Bhopal News: मौत के बाद नए सीमांकन की कलई खुली 

Share

Bhopal News: थाने के नए नक्शे में जो जगह दूसरे थाने के पास वहां पहले थाने की पुलिस को आज भी करना पड़ा रहा काम

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। शहर के कई थानों की सीमाएं बदल गई हैंं। इन बातों से जनता अभी भी वाकिफ नहीं है। यह आदेश अंदरुनी स्तर पर लागू तो किए गए लेकिन जनता को इनसे दूर रखा गया। यह बात तब उजागर हुई जब सीमांकन के बावजूद पुराने थाने को एक घटना स्थल पर जाना पड़ा। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र का है।

यह है खामियां जिसको सुधारने की आवश्यकता

राजधानी के दो थाने चूना भट्टी और कोलार रोड थाना जोन—4 में आता है। जिसके डीसीपी गांधी नगर थाना क्षेत्र के नजदीक बैठते हैं। यह भौगोलिक दृष्टि से काफी विचित्र नक्शा बनाया गया है। पूरे प्रदेश में नई सीमाएं बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने आदेश दिए थे। जिसके बाद नई सीमाएं बनाई गई हैं। शहर के कई क्षेत्रों में काफी बदलाव किया गया है। जिसके बारे में पुलिस विभाग ने अभी तक जनता को उससे अवगत कराने का साहस नहीं किया है। अभी भी पुरानी व्यवस्थाओं में ही काम चल रहा है। बस दिखाने के लिए नई सीमाएं एयर कंडीशनर में बैठे अफसरों ने बना दी है। यह गड़बड़ी तब उजागर हुई जब पिछले दिनों डायल—100 (Dial-100) ने रेस्क्यू किया। दरअसल, राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक पाइंट चला था। जिसमें बताया गया था कि प्रशासनिक अकादमी (Administrative Academy) में एक वृद्ध ने कमरे में बंद करके जहर पी लिया है। इसके बाद वहां हबीबगंज (Habibganj) थाने की डायल—100 को भेजा गया था।

मौत की वजह का अभी तक पता नहीं लगा सकी पुलिस

मामले की जांच चूना भट्टी (Chunabhatti) थाने में तैनात एसआई शेर सिंह (SI Sher Singh) के पास हैं। घटना 27 अगस्त को हुई थी। डायल—100 में तैनात हवलदार नारायण शर्मा (HC Narayan Sharma) और पायलट अशोक पाटील (Ashok Patil) मौके पर पहुंचे थे। काफी देर तक जब 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) नहीं आई तो डायल—100 की मदद से ही वृद्ध को अरेरा कॉलोनी में स्थित गेस्ट्रोकेयर अस्पताल (Gastocare Hospital) में ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां तबीयत बिगड़ने पर परिजन हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए। यहां इलाज के दौरान 28 अगस्त की शाम लगभग साढ़े चार बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ध्रुव कुमार दुबे (Dhruv Kumar Dubey) पिता सरजू प्रसाद उम्र 62 साल है। पुलिस ने बताया पीएम गुरुवार को किया जाएगा। अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 18/24 दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Sport News: घुड़सवारी अकादमी की खेल मंत्री ने की तारीफ
Don`t copy text!