Bhopal News: मां लगा रही थी फोन, नहीं उठाने पर परिचित को घर भेजा तब उजागर हुआ मामला, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। रातीबड़ में क्षय रोगी मरीज ने फांसी लगा ली है। वह इंडस्ट्रीयल एरिया में जॉब करता था। उसकी मां बाहर गई हुई थी। कॉल किया तो फोन नहीं उठाया था। जिस कारण पड़ोसियों से मदद मांगी। अभी तक पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
टीबी की बीमारी से ग्रसित था युवक
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार साहिल सेन (Sahil Sen) पिता बलवीर सेन उम्र 24 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह नीलबड़ में रहता था। साहिल सेन औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में ड्रायवरी का काम करता था। उसकी मां बाहर गई हुई थी। उसने 27 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे फोन लगाया। कॉल नहीं उठाया तो पड़ोसी को घर पर भेजा गया। पड़ोसी को दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह अविवाहित था और उसे टीबी की बीमारी थी। अस मामले की जांच एसआई सुरेश पांडे (SI Suresh Pandey) कर रहे हैं। रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 14/25 कायम कर लिया है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।