Bhopal News: भतीजे की शिकायत पर चाचा समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। संपत्ति विवाद पर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई है। आरोपियों में शामिल तीन लोगों के नाम उजागर हो गए हैं। जिसमें एक पीड़ित का सगा चाचा शामिल हैं। पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ करके नुकसान पहुुंचाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर किया गया हमला
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 24 जून की सूबह नौ बजे हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 25 जून की रात लगभग नौ बजे दर्ज की गई। थाने में शिकायत कृपाल दांगी (Krapal Dangi) ने दर्ज कराई है। वह दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि बहन विमला की ग्राम रायपुर में जमीन है। वहां पहुंचे तो उसे चाचा तखत सिंह दांगी (Takhat Singh Dangi) और उनका बेटा मोहन सिंह दांगी (Mohan Singh Dangi) मिले। उन्हें देखकर दोनों गाली—गलौज करने लगे। विरोध किया तो चाचा ने कुछ व्यक्तियों को पहले ही बुला रखा था। तखत सिंह दांगी ने उनमें से जितेंद्र दांगी बोलकर हमला करने के लिए बोला। जितेंद्र दांगी का कहना था कि उसने जमीन बटिया पर ले रखी है। जबकि उस जमीन का कुछ दिन पहले सीमांकन कराया गया था। उसके सारे निशान भी मिटाते हुए वहां बनी टपरी आरोपियों ने तोड़ दी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 219/25 दर्ज कर लिया
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।