MP Murder News: चार राज्यों के बीच फैले सबूतों को जुटाकर हत्याकांड का खुलासा 

Share

MP Murder News: पत्नी के अवैध संबंधों के शम में फंसे पति ने गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, उसके बाद मालगाड़ी के सामने फेंककर कर दिए थे शरीर के पांच टुकड़े

MP Murder News
File Image

भोपाल। अवैध संबंधों के चलते बड़ी बेरहमी से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। उसकी लाश मध्यप्रदेश (MP Murder News) के इटारसी स्टेशन के पास ​क्षत—विक्षिप्त हालत में मिली थी। पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो हत्याकांड के सबूत चार राज्यों में फैले मिले। जिसकी कड़ियां जोड़ने के बाद नौ दिन के भीतर में पुलिस को चमत्कारी सफलता हाथ लग गई। हत्या को महिला के पति ने करना स्वीकार लिया है।

पुलिस को घटनास्थल पर ही बिखरे मिले थे सारे सबूत

भोपाल एसआरपी राहुल कुमार लोढ़ा (Rahul Kumar Lodha) ने मीडिया को बताया कि 16 जून को इटारसी जीआरपी (Itarsi GRP) को डाउन ट्रैक पर यार्ड़ के नजदीक महिला की लाश मिली थी। ट्रेन (Train) के सामने कूदकर खुदकुशी या हादसे में जिस तरह से शव मिलता है वह पाया ही नहीं गया। इसलिए पुलिस को यकीन था कि यह मामला हत्या का है। इसलिए घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण कराया गया। महिला धड़ अलग था और सिर काफी दूर मिला था। इसके अलावा साड़ी भी पड़ी हुई थी। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। जिसके बाद घटना स्थल पर मिले सारे सबूतों को जुटाया गया। जहां लाश मिली वहां महिला के सामान मिले थे। उसमें पहचान से संबंधित दस्तावेज को छोड़कर ज्वैलर्स का पाउच मिला। वह बिहार के बेगूसराय जिले का था। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में बनी शराब का पौवा मिला। इन दोनों ही जगहों पर पुलिस टीम रवाना की गई। मौके पर दसवीं कक्षा के समय की एक तस्वीर मिली। उस हुलिए की महिला को पहचानने सारे सीसीटीवी खंगाले गए। जिसमें वह भुसावल रेलवे स्टेशन (Bhusawal Railway Station) में आईआरसीटीसी के एक कर्मचारी से बातचीत करती पाई गई। उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि उसका नंबर ट्रेन में महिला ने लिया था। वह उसके पति के साथ थी। पुलिस को जब ट्रेन का पता चला तो उसके रूट पर पड़ताल की गई।

पिता ने बेटी का चेहरा देखकर पहचाना

ऐसा करते हुए पुलिस गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) शहर में पहुंच गई थी। इधर, बेगुसराय पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि वह महिला रागिनी कुमारी यादव (Ragini Kumari Yadav)  है। उसकी शादी रुपेश यादव (Rupesh Yadav) के साथ चार साल पहले हुई थी। वह पटना (Patna) जिले का रहने वाला था। फिलहाल गुजरात के सूरत में कपड़ा कारखाने में हम्माली कर रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी तो आरोपी रुपेश यादव पिता भागीरथ यादव उम्र 26 साल पकड़ में आ गया। उसके कब्जे से पत्नी का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो समेत अन्य सामान बरामद हुए। यह सामान रागिनी कुमारी यादव के थे। उसने सामान इसलिए रख लिया था कि ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। पुलिस को पता चला कि वह पत्नी पर शक करता था। जिस कारण घरेलू कलह उससे होती थी। आरोपी दहेज में 25 हजार रुपए और बाइक मांग रहा था। पुलिस ने हत्या के दर्ज प्रकरण में आठ दिन बाद  खुलासा कर दिया है। सबसे रोचक तथ्य यह है कि पुलिस के पास किसी तरह को मोबाइल कॉल डिटेल या अन्य तकनीकी बिंदु नहीं थे। इसलिए बरसों पुरानी तकनीक को अपनाते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   सावधान भोपाल : नरभक्षी हुआ कलियासोत डैम का मगरमच्छ, युवक को खींचकर ले गया
Don`t copy text!