Bhopal News: डिवाइडर से टकराकर मोपेड सवार की मौत

Share

Bhopal News: मैनिट कैंपस के भीतर हुआ हादसा, हादसे में दूसरे छात्र को मामूली चोटें आई, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। मैनिट कैंपस के भीतर हुई दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र का है। कमला नगर में स्थित मैनिट कैंपस के भीतर हुई दुर्घटना में इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना में मोपेड पर सवार दूसरे छात्र को सामान्य चोटें आई है। पुलिस को एम्स अस्पताल से मौत होने की बाद घटना की खबर मिली थी। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मैनिट कैम्पस में के भीतर हुआ हादसा

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 27 अप्रैल की रात आठ बजे हुई है। मैनिट  कैम्पस (MANIT campus) में ही मोपेड डिवाइडर से टकराने की बात सामने आई है। इस हादसे में सिद्धांत सौरभ (Siddhant saurabh) पिता संजय उम्र 22 साल की मौत हो गई। उसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया था। वह मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला था। यहां मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहा था। सिद्धांत सौरभ के साथ मोपेड पर राहुल कुमार (Rahul Kumar) भी था। उसे सामान्य चोटें आई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कपिल लोधी (HC Kapil Lodhi) कर रहे हैं। कमला नगर थाना पुलिस ने मर्ग 15/25 कायम कर परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे को लेकर अभी कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है। जख्मी राहुल कुमार के बयान दर्ज होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!