Bhopal Crime News: तड़ीपार जुए के फड़ से गिरफ्तार

Share

Bhopal Crime News:  एक दर्जन से अधिक जुआरी हुए गिरफ्तार

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शहर का एक तड़ीपार बदमाश जुए की फड़ पर दांव लगा रहा था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने यहां से बदमाश के अलावा एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है।

वह बदमाश जो तड़ीपार था

घटना गौतम नगर थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर की है। यहां सुल्तान भाई की डेरी के सामने एक मकान की आड़ में जुआ चलने की खबर मिली थी। पुलिस ने दबिश दी तो वहां आरोपी मनोज सिंह उर्फ मन्नू पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी राजवंश कॉलोनी मिला। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र से फरवरी, 2020 में एक साल के लिए जिलाबदर किया गया था। आरोपी मनोज सिंह के खिलाफ जिलाबदर उल्लंघन के अलावा जुआ एक्ट की भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने उसके साथियों को भी दबोचकर थाने पहुंचाया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जुआरियों में मोहसिन कुरैशी पिता अब्दुल अलीम निवासी घनघोर वाली बावडी के पास काजी कैम्प, आरिफ कुरैशी पिता अफजल कुरैशी निवासी बैंड मास्टर चौराहा बुधवारा, गुलवेज कुरैशी पिता मुर्शरफ कुरैशी निवासी पीजीबीटी काजेल के नजदीक, अब्दुल आबिद पिता अब्दुल जाहिद निवासी बोर्ड कालोनी निशातपुरा, साद हसन उर्फ हैदर पिता रईस हसन उर्फ सरवर हसन निवासी नारियल खेडा शारदा नगर, अल्ताफ खान उर्फ अरबाज पिता सुलेमान खान निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग, सागर मीणा पिता सीताराम मीणा निवासी न्यू ब्लाक कैची छोला मंदिर को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: एसपी ऑफिस का डाकिया पांच दिन बाद थाने पहुंचा

यह भी पढ़ें: राजधानी में यह हाल है और सीएम कह रहे हैं माफिया को दफना दूंगा

यह भी हुए गिरफ्तार

आकाश सिंह उर्फ अक्कू पिता अजय सिंह निवासी गली—03 कैची छोला, शाहरूख कुरैशी उर्फ मोनू पिता शाहिद कुरैशी निवासी पशु बाजार के सामने भानपुर, ललित राय उर्फ भुरू पिता रामदास राय निवासी फेस 2 साहू धर्मशाला के पास शिव नगर, मोहम्मद साजिद पिता मोहम्मद पीर निवासी न्यू ब्लाक कैची छोला, मोहम्मद सरवर पिता बाबू खां निवासी सुल्तान भाई डेरी वालों का किराये का मकान पीजीबीटी रोड, अकबर खान उर्फ गुडडू पिता नूर खान निवासी हरिजन बस्ती टीलाजमालपुरा, आमिर पिता शेहजाद निवासी गैस राहत कालोनी हाउसिंग बोर्ड और मोहम्मद नाजिम पिता मोहम्मद शकील निवासी इन्द्रा सहायता नगर को गिरफ्तार किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!