Bhopal Crime News: तड़ीपार बदमाश गांजे के साथ गिरफ्तार

Share

Bhopal Crime News: एक साल के लिए हुआा था जिलाबदर, दो किलो गांजा जब्त

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में जिला बदर बदमाश को दबोचा गया है। यह कार्रवाई पिपलानी थाना पुलिस ने की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को दो किलो गांजा भी बरामद हुआ है। इधर, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर बिना अनुमति आटा पैकिंग करके बेचे जा रहे कारखाने को सीज किया है।

तेरह दिन बाद पकड़ाया

पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता अनिमेष श्रीवास्तव उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रत्नागिरी इलाके में रहता था। यह मकान आरोपी ने बेच दिया है। आरोपी के खिलाफ 14 जुलाई, 2020 को कलेक्टर कार्यालय में जिलाबदर (Bhopal District Force News) का आवेदन रखा गया था। जिसमें सुनवाई के बाद 17 दिसंबर को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया था। मामले की जांच कर रहे एसआई सुदिल देशमुख ने बताया कि राहुल श्रीवास्तव (Rahul Shrivastav News) को बीमा अस्पताल के पास इंद्रपुरी इलाके से दबोचा गया। उसके कब्जे से पुलिस को 2 किलोग्राम गांजा कीमती 30 हजार रूपए बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

नए साल के जश्न की तैयारी में था

आरोपी के खिलाफ पिपलानी थाने में 957/15—25 आर्म्स एक्ट, 609/18—294,323,506,427,34, 533/19—354क,341,506,509,34, 539/19—आर्म्स एक्ट, 1030/19—294,323,506,34, 123/2020—आर्म्स एक्ट, 228/2020—341,294,323, 250/2020—36 बी आबकारी एक्ट, 394/2020—294,506 के मुकदमे दर्ज है। यह मुकदमे मारपीट, छेड़छाड़ धमकाने, अवैध हथियार के अलावा शराब पीने के भी है। आरोपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि वह गांजा 31 दिसंबर की रात होने वाली पाटियों के लिए सप्लाई करने जा रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एयरटेल कंपनी के कर्मचारी का चोरों से हुआ आमना-सामना

आटा​ मिल सीज

बैरागढ़ थाना पुलिस की मदद से अवैध आटा चक्की को सीज किया गया। फाटक रोड के पास राजकुमार ट्रेडर्स (Rajkumar Traders News) संचालक रतन कुमार आसवानी इसका संचालन कर रहे थे। रतन कुमार आसवानी (Ratan Kumar Aswani) ने इसके संचालन की अनुमति भी नहीं ली थी। पुलिस के साथ मौजूद खाद्य विभाग के अमले ने आटे का सैंपल भी जांच के लिए जब्त किया है। इसके अलावा पुरानी सब्जी मंडी में रतन कुमार रायचंदानी (Ratan Kumar Raichandani) की दुकान पर भी छापा मारा गया। रतन कुमार रायचंदानी शंकर ट्रेडर्स (Shankar Traders News) नाम से दुकान चलाते हैं। दुकान से 250 लीटर तेल भी जांच के लिए जब्त किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!