Bhopal News: रिटायर्ड डीएसपी के नाती की खुदकुशी मामले में प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: तांत्रिक क्रियाओं के लिए आधी रात बुलाता था श्मशान घाट, पुलिस ने चैट के आधार पर आरोपी बनाया

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। रिटायर्ड डीएसपी के नाती की खुदकुशी मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर ​थाना पुलिस कर रही थी। खुदकुशी करने वाला युवक इवेंट मैनेजर का काम करता था। वह तांत्रिक के संपर्क में आया उसके बाद से परेशान रहने लगा था। उसने तंग आकर एक महीने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। जिसकी वजह की जांच पुलिस कर रही थी।

ऐसे हुई थी तांत्रिक से पहचान

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को समर ​प्रताप सिंह (Samar Pratap Singh) पिता देवेंद्र प्रताप सिंह उम्र 20 साल ने फांसी लगाई थी। वह पिता के साथ वैशाली नगर (Vaishali Nagar) में रहता था। कमला नगर पुलिस मर्ग 67/24 दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पता चला कि समर प्रताप सिंह बी.कॉम का छात्र भी था। इसके अलावा वह इवेंट का काम करता था। ऐसा करते हुए नवरात्र के दौरान उसका परिचय अशोका गार्डन निवासी आशुतोष शुक्ला (Ashutosh Shukla) के साथ हुआ। वह तंत्र विद्या का काम जानने का दावा करता था। समर प्रताप सिंह उसके प्रभाव में आ गया और अपनी समस्या के निदान के लिए उससे मदद मांगने लगा। जिसके लिए वह तंत्र करने के नाम पर उसे श्मशान घाट भी बुलाता था। इस संबंध में मरने वाले छात्र के मोबाइल से बहुत सारी जानकारी पता चली। जिसके बाद पुलिस ने 4 नवंबर को आरोपी आशुतोष शुक्ला के खिलाफ प्रकरण 543/24 दर्ज किया। मामले की जांच एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार (SI Raghvendra Singh Sikarwar) कर रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: युवक समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!