Bhopal News: शराब दुकान बंद करने का हो गया था समय उसके बावजूद खुले रखने पर मांग रहे थे पैसा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। अशोका गार्डन में दुकान बंद होने का समय होने के बावजूद वह खुलेआम चल रही थी। यह देखकर दो बदमाश वहां पहुंच गए। आरोपी मैनेजर से बोलने लगे कि नियम के अनुसार नहीं चल रहे हो तो पांच सौ रुपए दो। जब पैसा देने से इंकार किया तो वे शराब मांगने लगे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने गाली—गलौज की तो धमकाते हुए पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शराब पीने के लिये दिखाई रंगदारी
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी सनी उर्फ हर्षित (Suny@Harshit) और सन्नी उर्फ हर्षित उर्फ अरुण हैं। हर्षित एकतापुरी (Ektapuri) में रहता है। जबकि अरुण (Arun) उसके साथ घुमता है। आरोपी 09 जून की रात लगभग सवा ग्यारह बजे एकतापुरी में स्थित शराब दुकान पर पहुंचे थे। यहां दुकान पर उस वक्त मैनेजर गोविंदा अनुरागे (Govind Anurage) पिता सुखलाल अनुरागे उम्र 35 साल बैठे हुए थे। वे छोला मंदिर स्थित रिसालदार कॉलोनी में रहते हैं। गोविंदा अनुरागे शराब दुकान के मैनेजर हैं। शराब दुकान बंद करने का निर्धारित समय गुमाश्ता एक्ट के अनुसार रात 11 बजे का है। इसके बावजूद दुकान खुली मिलने पर हर्षित और अरुण रंगदारी दिखाने पहुंच गए थे। आरोपी पांच सौ रुपए मांग रहे थे। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो आरोपियों ने पत्थर मारा जो दुकान के शेड पर आकर गिरा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 278/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल हर्षित के खिलाफ दस प्रकरण पहले से दर्ज हैं। वहीं अरुण के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।