Bhopal Fraud News: शातिर ठग गिरफ्तार

Share

Bhopal Fraud News: फोन से शोरुम में आर्डर कर केस आन डिलेवरी बोलकर माल ले गए थे, एक पखवाड़े से चल रही थी तलाश

Bhopal  Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कोहेफिजा में सामान बुकिंग करने के बाद उसे लेकर फरार हुए दो शातिर जालसाजों को पुलिस  ने धरदबोचा। भोपाल शहर की कोहेफिजा थाना पुलिस लगभग एक पखवाड़े से आरोपियों की तलाश कर रही थी। आरोपी एयर कंडीशन, कूलर समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है।

जिस नंबर से बुकिंग की उससे मिले सुराग

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने बताया 27 मई को सीमा ठाकरे (Seema Thakre) ने थाना में प्रकरण दर्ज कराया था। उसे फोन के माध्यम से दुकान से तीन फ्रिज, एक कूलर, एक एलईडी टीवी बुक करके चिनार पैलेस (Chinar Palace) कोहेफिजा से बिना पैसे दिये चले गए थे। इसी तरह संजय दुबे (Sanjay Dubey) के साथ भी बुकिंग के बाद फ्रॉड किया गया। उनसे एक एयर कंडीशनर गुलमोहर हाईट्स (Gulmohar Heights) कोहेफिजा में उतारा गया था। इसी घटना की जांच में दुकान के कर्मचारियो से पूछताछ, मोबाईल के कॉल डिटैल से आरोपियों की जानकारी मिली। संदेही आरिफ उर्फ नदीम (Arif@Nadeem) और कैफ खान (Kaif Khan) का नाम पता चला था। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरिफ उर्फ नदीम पिता स्वर्गीय मोहम्मद खलील उम्र 25 साल और कैफ खान पिता स्वर्गीय मुसाहिद खान उम्र 19 साल को अदालत में पेश किया। आरिफ उर्फ नदीम छावनी मंगलवारा (Mangalwara) के पास रहता है। वह पहले ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित बाग फरहत अफजा में रहता था। कैफ खान गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित आरिफ नगर में रहता है। दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक (Bike) भी जब्त की गई है। इसके अलावा आरोपियों से सवा दो लाख रुपए का माल भी ​बरामद कर लिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   The TIT College Story: छात्राओं के लिए बनाई जाने वाली विशाखा कमेटी समेत अन्य सुरक्षा के सवाल पर चुप्पी
Don`t copy text!