Spa Raid: मसाज की आड़ में चल रहा था अड्डा

Share

भोपाल क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर आठ लड़कियां और 6 लड़के को किया गिरफ्तार

Bhopal Spa Raid
थाने की हवालात में स्पा से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार हुए पांच आरोपी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) में माफिया के खिलाफ अभियान (MP Anti Mafia Campaign) चल रहा है। लेकिन, देह व्यापार के अड्डों (Bhopal Sex Racket) पर कोई नकेल नहीं कसी जा रही थी। जबकि, कुछ महीने पहले ही देह व्यापार के सनसनीखेज रैकेट (MP Honey Trap) का खुलासा भी हुआ था। इस रैकेट में कई सफेदपोश नेता और ब्यूरोक्रेट फंसे हैं। ताजा मामला बागसेवनिया थाने के नजदीक चल रहे अड्डे का है। यहां क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर 10 लड़कियों और 5 लड़कों को गिरफ्तार कर ले गई। जहां क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने छापा मारा था उसके नजदीक ही बागसेवनिया थाना भी है। लेकिन, थाना पुलिस को इस गिरोह की भनक भी नहीं लग सकी।

पुलिस ने बताया कि शाइन स्पा पर दबिश देकर 08 युवतियों और 05 ग्राहकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। एक अन्य छापा एमपी नगर स्थित महाराणा अपार्टमेंट में मारा गया। यहां से 02 युवतियों को पकड़ा गया है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें आनंद नगर स्थित शिव नगर निवासी रोहित चौरसिया पिता धालुराम चौरसिया उम्र 30 साल, छोला रोड कारगिल कॉलोनी निवासी रेहान खान पिता वसीम खान उम्र 20 साल, पिपलानी बीडीए कॉलोनी निवासी शिवम सोनी पिता अवध सोनी उम्र 25 साल, देव राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 25 साल और सीहोर इच्छावर निवासी लखन वर्मा उर्फ भूरा पिता रामेश्वर वर्मा उम्र- 32 साल है। क्राइम ​​ब्रांच रात 10 बजे तक पूरे मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं कर सका था। पूछे जाने पर क्राइम ब्रांच के अफसर 1े0 मिनट में जानकारी सार्वजनिक करने का कहते रहे। बताया जाता है कि कार्रवाई से पहले लड़के और लड़कियों से सघन पूछताछ की गई थी। जब यह पूछताछ की जा रही थी तभी खबर मीडिया में लीक हो गई। यह खबर दोपहर में लीक हुई थी। जिसका खुलासा करने में क्राइम ब्रांच को रात साढ़े नौ बजे तक काफी मशक्कत करना पड़ी। सूत्रों ने बताया कि जहां छापा मारा गया वहां दो दिनों से बकायदा रैकी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें:   Fake Marriage: दूल्हा बारात लेकर आया, दुल्हन पूरे परिवार के साथ गायब

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!