Bhopal Murder: हत्या करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

Share

तीन दिन पहले तलैया इलाके में हुआ था मर्डर, गाली देने के विवाद पर हुई थी हत्या

Bhopal Murder
तलैया थाने में गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Murder) की राजधानी भोपाल (Bhopal Murder) के तलैया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को धरदबोचा है। दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों ने सोमवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Repesh Batham Murder) की थी। घटना के बाद इलाके में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था। आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया है।

तलैया पुलिस के अनुसार भोई नगर निवासी रूपेश बाथम 21 साल की हत्या कर दी गई थी। मृतक (Madhya Pradesh News) के दोस्त कल्लू उम्र 18 साल जोगीपुरा बुधवारा का रहने वाला है। दोनों खाना खाकर घुमने निकले थे। जब वह काली मंदिर के पास पहुंचे तो वहां इमरान की दुकान के सामने रूपेश बाथम (Rupesh Batham) खड़ा था। उससे उसकी पुरानी जान पहचान है। दोनों की बातचीत के दौरान वहां इशान (Ishan) आ गया था। इशान और रूपेश के बीच बात होने लगी थी। तभी रूपेश ने इशान से कहा कि उसकी हरकतें करना बंद कर दे। यह सुनकर इशान उसके साथ गाली—गलौज करने लगा था। दोनों का विवाद होने लगा था। विवाद के चलते वहा से इशान का भाई अनुराग (Anurag) गुजर रहा था। उसने आते ही रूपेश से कहा कि उसने उसके भाई को गाली कैसे दी। बोलते ही साथ अनुराग ने रूपेश को थप्पड़ मार दिया। वहां खड़े लोगों ने बीच—बचाव किया था। उसी दौरान इशान ने मारने की नीयत से कमर में रखी छुरी निकालकर रूपेश के सीने में घोंप दी थी। छुरी लगते ही सीने के खून निकलना चालू हो गया था। दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी पैर में छुरी मार दी थी।
खून से लथपथ हालत में लोगों ने रूपेश और कल्लू को मोहसिन अजीम ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां रूपेश को प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपियों की तलाश में टीमें बनाई गई थी। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों को 14 जनवरी को भोईपुरा बुधवारा इलाके से दबोचा गया था। पूछताछ में आरोपियों के पास से पुलिस ने छुरी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ता से बदसलूकी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!