Madhya Pradesh Dacoity: किराना व्यापारी और पत्नी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए का माल लूटा

Share

बदमाशों का सुराग बताने पर 20 हजार का इनाम, वारदात का पता चलने पर डीआईजी सिटी इरशाद वली पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे घर

Madhya Pradesh Dacoity
डकैती की घटना में गंभीर रूप से जख्मी सुभाष चंद्र जायसवाल से मुलाकात करते हुए भोपाल डीआईजी सिटी इरशाद वली

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में डकैती (Madhya Pradesh Dacoity) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। करीब एक दर्जन बदमाशों ने किराना व्यापारी (Grocery Dealer) के परिवार को बंधक (Hostage) बनाया था। इस दौरान व्यापारी ने बदमाशों से संघर्ष भी किया। जिसमें सिर पर चोट लगने से वे जख्मी हो गए। घटना में शामिल बदमाशों का सुराग देने वालों पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार तड़के अंजाम दी गई। बदमाश 50 हजार रुपए नकद और सोने—चांदी के जेवरात तिजौरी से निकालकर भागे हैं। डकैती की इस वारदात को पुलिस लूट (Bhopal Robbery Case) बता रही है। वहीं लूटा गया माल 90 हजार रुपए बता रही हैं। जबकि परिवार ने दावा किया है कि सोने के जेवरात ही 25 तोला थे। पीड़ित परिवार सुभाषचंद्र जायसवाल (Subhash Chandra Jaisawal) का है। जिनकी बैरागढ़ इलाके में किराने की दुकान है। परिवार के मुताबिक बदमाशों की संख्या 10 से 12 थी। परिवार खजूरी सड़क में बकानिया इलाके में रहता है। वारदात बुधवार—गुरुवार की रात 3 बजे हुई थी। बदमाश चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। आहट होने पर परिवार जाग गया था। यह देखकर बदमाशों ने सुभाष को पीटना शुरू कर दिया। बेटा नीचे तो आया बचाव करने पर उसे भी पीटा गया। जख्मी सुभाष के सिर पर पांच टांके आए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी सिटी इरशाद वली (DIG City Irshad Wali) पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस जल्द पकड़ लेगी। घटना का खुलासा करने के लिए खजूरी सड़क के अलावा क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) की टीम को लगाया गया है। हालांकि देर शाम पुलिस ने घटना को डकैती मानते हुए बदमाशों का सुराग देने वाले व्यक्ति को 20 हजार रुपए के ऐलान की घोषणा की गई। वहीं पीड़ित सुभाष ने ऐलान किया कि वह 80 हजार रुपए का इनाम पकड़ाने वाले को देंगे। डकैती (Bhopal Dacoity Case) की इस घटना के मामले में पुराने बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   MP Mining Mafia : विरोध करने पर किसान को गोलियों से भूना, पोकलेन से कर दिया दफन
Don`t copy text!