Bhopal News: छुट्टी पर आए अग्निवीर जवान ने की थी लूट की वारदात

Share

Bhopal News: आरोपियों की मां—बहन, भाई, दोस्त और जीजा समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, खुलासे के बाद पुलिस ने कबूला पचास लाख रुपए का माल लूटा था, चार दिन में जेल से होने वाली रिहाई से लेकर शहर में लगे अधिकांश कैमरों के फुटेज खंगाले

Bhopal News
पत्रकारों को जानकारी देते हुए भोपाल सीपी हरिनारायण चारी मिश्र मध्य में, दाहिनी तरफ एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान। 

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal News) में चार दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जब वारदात हुई थी तब मीडिया को पांच लाख रुपए का माल लूटने (Bhopal Robbery News) की जानकारी दी गई थी। अब जब माल बरामद हुआ तो यह दस गुना 50 लाख रुपए पहुंच गया। घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के बागसेवनिया स्थित एसएस ज्वैलर्स (SS Jewellors) में हुई थी। इस वारदात को अंजाम करने वाला लुटेरा हेलमेट पहनकर अपने साथी के साथ पहुंचा था। उसने पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने अब इस मामले में वारदात करने वाले दोनों मुख्य आरोपी समेत उनके मां, बहन, भाई और दोस्त को भी सह आरोपी पुलिस ने बना दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी इन सभी को थी। वारदात करने वाले लुटेरों में से एक आरोपी अग्निवीर का जवान (Agniveer Soldier) था।

शोक और अय्याशी के लिए की थी वारदात

यह जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Bhopal CP Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि वारदात सीतामणी काम्पलेक्स में हुई थी। इस खुलासे के लिए नौ थानों की चार स्पेशल टीम बनाई गई थी। टीम ने 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे। वारदात करने की योजना मोहित सिंह बघेल (Mohit Singh Baghel) ने बनाई थी। वह भारतीय आर्मी मे अग्निवीर का जवान है। फिलहाल पठानकोट में स्थित राजपूत रेजीमेंट (Rajput Regiment) में तैनात हैं। वह अवकाश लेकर आया हुआ था। आरोपियों ने बताया कि मंहगे शौक पूरे करने और घर का कर्ज चुकाने के लिये इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मनोज चौहान (Manoj Chouhan) को पिस्टल अड़ाकर लूटपाट की थी। यह घटना 13 अगस्त की रात लगभग पौने दस बजे हुई थी। आरोपियों ने तिजोरी खोलकर सोने—चांदी के जेवरात और नकदी 35 हजार रुपए चोरी किए थे। खुलासे के लिए भारत के विभिन्न जेलों से होने वाली जेल रिहाई, आदतन अपराधियों की भी कुंडली खंगाली गई थी। पुलिस ने मोहित बघेल के अलावा उसके साथी आकाश राय (Akash Rai) को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों की वारदात करने की जानकारी विकास राय (Vikas Rai), मोनिका राय (Monika Rai), अमित राय (Amit Rai) के अलावा गायत्री राय (Gaytri Rai) को भी थी। इसलिए उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आकाश राय पिता पुरूषोत्तम राय उम्र 24 साल है। वह रायसेन (Raisen News) जिले के मण्डीदिप रियलटी हाउस में रहता है। वह मूलत: गैरतगंज का रहने वाला है। आकाश राय बीकॉम सेकेण्ड ईयर का छात्र है। इसके अलावा वह मंडीदीप में पीएनजी कंपनी (P&G Company News) में जॉब करता है। दूसरा आरोपी मोहित सिंह बघेल पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल है। वह रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भुसावल में रहता है। मोहित सिंह बघेल और आकाश राय ही ज्वैलर्स दुकान में घुसे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: करंट से झुलसकर हुई मौत

ब्यूटी पार्लर चलाने के अलावा निजी कंपनी में जॉब करते है बाकी आरोपी

Bhopal News
यह है वह लुटेरे जो हेलमेट पहनकर वारदात करने ज्वैलर्स शोरुम में पहुंचे थे।

इसके अलावा तीसरा आरोपी पुलिस ने विकास राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 29 साल को बनाया है। वह रायसेन जिले के इंण्डस रियलटी नर्मदा-2 टीएफ-1 सतलापुर में रहता है। वह प्रायवेट कंपनी में जॉब करता है। विकास राय वारदात करने वाले मुख्य आरोपी आकाश राय का भाई है। चौथा आरोपी मोनिका राय पत्नि अमित राय उम्र 20 साल को बनाया गया है। वह बागसेवनिया स्थित दानिश नगर में रहती है। वह मुख्य आरोपी आकाश राय की बहन है। मोनिका राय अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है। पुलिस ने आकाश राय के जीजा अमित राय पिता प्रेमनारायण राय उम्र 28 साल को भी आरोपी बनाया है। अमित राय थिंक गैस कंपनी (Think Gas Company) में सुपरवाईजर का काम करता है। छठवां आरोपी रायसेन जिले के सतलापुरा स्थित इंडस रियल्टी में रहने वाली गायत्री राय पिता स्वं पुरूषोत्तम राय उम्र 46 साल को आरोपी बनाया है। गायत्री राय मुख्य आरोपी आकाश राय की मॉ हैं। वारदात के बाद सहयोग करने और माल माल रखने सातवें आरोपी अभय मिश्रा पिता जय प्रकाश मिश्रा को भी आरोपी बनाया। वह रीवा (Rewa News) जिले के पनवार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पथरी का रहने वाला है। अभय मिश्रा मुख्य आरोपी मोहित बघेल का दोस्त है। वह कटनी (Katni) मे एसीसी सीमेंट (ACC Cement) में प्रायवेट जॉब करता है। उसने ही पिस्टल का इंतजाम किया था।

(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पार्क में प्रेमिका के साथ बैठे प्रेमी को चाकू मारा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!