Bhopal GRP News: पातालकोट एक्सप्रेस में झपटमारी

Share

Bhopal GRP News: भोपाल रेलवे ने एक घंटे तक आउटर पर खड़ा करके ट्रेन को नहीं दी थी हरी झंडी, अंधेरे जंगल में सैंकड़ों यात्री फंसे रहे, एक वारदात ने खोल दी रेलवे की पोल

Bhopal GRP News
Rani Kamlapati Station File Photo

भोपाल। रेलवे प्रशासन काफी घाटे में चल रहा है। इसका बजट जनता को पता ही नहीं चलता। वहीं देश के कई रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मोड पर बेच दिया गया है। इसमें भोपाल शहर का रानी कमलापति स्टेशन (Bhopal GRP News) भी है। इसको राजधानी के बड़े उद्योगपति बंसल समूह को दिया गया है। यह समूह भाजपा का मुख्यालय भी बना रहा है। इसलिए जनहित के विषय और जन सरोकार के समाचार सामने भी नहीं आते। ऐसा ही एक मामला औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास का है। यहां आउटर पर पातालकोट एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका गया। यह क्यों किया गया रेलवे प्रबंधन ने अब तक मीडिया को नहीं बताया। इसी दौरान ट्रेन के भीतर एक यात्री लूट गया। उसने रेलवे हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी अब एफआईआर की गई।

यह है वह घटनास्थल जो पहले से ही संवेदनशील भी है

मामले की जांच रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) कर रही है। पुलिस के अनुसार यह वारदात 26—27 जून की सुबह लगभग तीन बजे हुई थी। पीड़ित विनोद जैन (Vinod Jain) पिता स्वर्गीय गुलजारी लाल जैन उम्र 50 साल है। वह छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा थाना क्षेत्र स्थित नेहरु वार्ड में रहता है। विनोद जैन ने पुलिस को बताया कि वह एस—5 कोच के बर्थ नंबर 63 पर सो रहा था। वह पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express)  में विदिशा से परासिया जाने के लिए सवार हुआ था। वारदात औबेदुल्लागंज (Obedullaganj)  रेलवे स्टेशन पर तब हुई जब ट्रेन (Train) को सिग्नल की खराबी के चलते आउटर पर एक घंटे रोका गया। उसे जैसे ही सिग्नल मिला तो बदमाश ट्रेन के भीतर घुसा और तीन तोला वजनी चेन झपटकर चलती ट्रेन से कूद गया। झपटी हुई चेन की कीमत पुलिस एक लाख रुपए बता रही है। पीड़ित ने रेलवे के हेल्पलाइन में तुरंत शिकायत कर दी। इसके बाद उसने आन लाइन एफआईआर भी की। जिसके बाद प्रकरण 403/24 रानी कमलापति जीआरपी ने दर्ज कर लिया। झपटमारी की वारदात जहां हुई वह काफी संवेदनशील क्षेत्र है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नशे में धुत्त तीन युवकों ने पीठ पर छुरी मारी
Don`t copy text!