सागर के कारोबारी को शत प्रतिशत दिल में ब्लॉकेज बताकर सर्जरी करने की दी थी सलाह, मुंबई अस्पताल जाने के बाद उजागर हुआ कारनामा, मेडिकल काउंसिल जायेगा परिवार

सागर/भोपाल। मिसरोद में स्थित सागर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (Sagar Multispecialty Hospital) एक गंभीर आरोपों में घिर गया है। प्रबंधन पर आरोप लगाया गया है कि उसने एक कारोबारी को शत प्रतिशत दिल में ब्लॉकेज बताकर सर्जरी करने की सलाह दी गई थी। जबकि उसी मरीज का दूसरे अस्पताल में ट्रीटमेंट हुआ तो ब्लॉकेज 40 फीसदी पाया गया। अस्पताल की इस लापरवाही के खिलाफ सागर (Sagar) जिले में मरीज के परिवार ने खुलासा किया है। इस संबंध में मेडिकल काउंसिल से भी शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
प्रायवेट अस्पताल माफिया के किस्सों में यह भी शामिल
आरोपों को लेकर कारोबारी अजय दुबे (Ajau Dubey) ने अपने अधिवक्ताओं की मदद से एक करोड़ रुपए का अस्पताल को नोटिस भी भेज दिया है। इस संबंध में उन्होंने अधिवक्ता अतुल मिश्रा (Atul Mishra) और ऋषि कुमार मिश्रा (Rishi Kumar Mishra) के साथ होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित करके खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल, 2025 को वे नियमित जांच के लिए भोपाल में स्थित सागर मल्टीस्पेशलियटी अस्पताल (Sagar Multispecialty Hospital) पहुंचे थे। वहां उनकी एंजियोग्राफी कराई गई। उन्हें बताया गया कि त्रेतीय वाहिका रोग है और धमनियों में सौ प्रतिशत ब्लॉकेज है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने का बोलते हुए सर्जरी की आवश्यकता बताई। इस कारण कारोबारी अजय दुबे ने अपना मस्कट की यात्रा रद्द कर दी। उन्हें ओमान शहर में कारोबार के संबंध में जाना बेहद जरुरी था। परिवार भी चिंता में आ गया। इस कारण उन्होंने मुंबई (Mumbai) के सुराणा अस्पताल (Surana Hospital) में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कवार (Dr Ramesh Kawar ) से संपर्क किया। यहां उन्हें 40 प्रतिशत ब्लॉकेज बताया गया। जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं बताई। उम्र अधिक होने पर यह समस्या आती है। जिसका निदान गोलियों से संभव है। इस संबंध में अस्पताल का पक्ष जानने के लिए भोपाल से प्रकाशित दैनिक नव दुनिया ने समाचार दिया है। इसी समाचार में डॉक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल (Dr Siddarth Agrawal) से संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलनेे की जानकारी भी दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।