Bhopal News: कार और यात्री बस टकराई 

Share

Bhopal News: प्रधानमंत्री की जंबूरी मैदान में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे थे दोनों वाहन, कार चालक की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार सुबह भोपाल शहर के जंबूरी मैदान में रैली थी। इस रैली में शामिल होने जा रहे महिलाओं की बस और कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में कार का एक तरफ वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार परिवार भी जंबूरी मैदान जा रहा था। इस संबंध में भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बाल—बाल बचा परिवार

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार राजगढ़ (Rajgarh) जिले के खुजनेर तहसील में स्थित ग्राम करनवास में देवेंद्र यादव (Devendra Yadav)  पिता देव सिंह यादव उम्र 27 साल रहते हैं। उनकी पत्नी सुषमा यादव (Sushma Yadav) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। देवेंद्र यादव कार (Car) एमपी—39—जेडई—8975 ड्राइव कर रहे थे। पति—पत्नी के साथ कार में उनके बच्चे भी बैठे हुए थे। वे जब कल्याणपुर(Kalyanpur)  ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) में ही जा रही बस (Bus) एमपी—04—पीए—1849 के चालक ने उन्हें ओवरटेक करते हुए ड्रायविंग सीट वाले हिस्से पर टक्कर मार दिया। जिस कारण अगला टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं है। हालांकि दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क दुर्घटना 31 मई की सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। बस में जंबूरी मैदान जा रही महिलाएं उसमें सवार थी। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण 111/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डिवाइडर से टकराकर जख्मी युवक की मौत
Don`t copy text!