MP Police Gossip: सांसद से पटरी नहीं बैठी इसलिए कप्तान की चली गई कुर्सी

Share

भाजपा नेताओं की गुटबाजी के शिकार बन गए जिले के दोबारा बने कप्तान

Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Madhya Pradesh Police Gossip) पिछले एक महीने में मध्य प्रदेश की राजनीति से लेकर प्रशासनिक गलियारों में सबकुछ बदल गया है। कुछ पुराने बदल गए कुछ नए ने बदलने की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में एक जिले के कप्तान नाप दिए गए। इन कप्तान की खासियत यह है कि वे जिस जिले से हटाए गए थे उसी जिले में पुर्नवास कराने में कामयाब हो गए थे। लेकिन, पुरानी कहावत है ना कि किसी घर में बार—बार जाने से सम्मान थोड़ा घट जाता है। कप्तान साहब के साथ भी यही हुआ।

साहब का जिले में जलजला भी बना हुआ था। इनकी दोनों ही पार्टी के नेताओं से खूब बनने लगी थी। कप्तान साहब ने एक नेता की बारात में जमकर ठुमके भी लगाए थे। जिसके बाद उनके चर्चे भोपाल तक भी पहुंच गए थे। अब उनके फिर से दो  चर्चे भोपाल पहुंच गए। जिसके बाद उनकी कुर्सी चली गई। दरअसल, कप्तान साहब भाजपा के एक ही गुट को तवज्जो दे रहे थे। जिनको तवज्जो दी जा रही थी उन्होंने दोबारा पुर्नवास करने में रोल निभाया था। फिर क्या साहब तो किसी को कुछ भी समझने लगे। एक दिन सांसद ने कप्तान साहब को निवास पर तलब किया। लेकिन, पेट के आपरेशन की वजह से कप्तान साहब बंगले पहुंच नहीं सके। जिसका परिणाम यह हुआ कि कप्तान साहब की कुर्सी चली गई।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: मुख्‍यमंत्री ने 78 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक प्रदान किया
Don`t copy text!