Bhopal News: राजगढ़ के गैस सिलेंडरों की राजधानी में हो रही थी कालाबाजारी, खाद्य विभाग के अमले ने पीछा किया तो पूर्व सरपंच के घर पर लावारिस छोड़कर भागा चालक

भोपाल। राजगढ़ जिले की गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ पुलिस ने अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना पुलिस ने की है। आरोपी गैस एजेंसी का संचालक राजगढ़ जिले की कोटे की गैस को भोपाल शहर में ब्लैक में बेच रहा था। यह खबर मिलने पर फुड डिपार्टमेंट ने बकायदा स्टिंग आपरेशन किया था। जिसके बाद आरोपी वाहन चालक गैस से भरे ट्रक को पूर्व सरपंच के घर के बाहर खड़ा करके भाग गया था।
देरी पर पुलिस ने चुप्पी साधी
परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई फुड डिपार्टमेंट ने 15 अप्रैल को की थी। जिसके संबंध में अशोक सत्यार्थी (Ashok Satyarthi) पिता रघुनाथ प्रसाद सत्यार्थी उम्र 60 साल ने रिपोर्ट पुलिस को दी थी। वे स्टेशन बजरिया स्थित द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहते हैं। अशोक सत्यार्थी भोपाल कलेक्टर कार्यालय में सहायक आपूर्ति अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वाहन एमपी—04—जीबी—6449 में 120 गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) भरे हुए थे। यह गैस रवि उप्पल (Ravi Uppal) की बैरागढ़ में स्थित कुक वेल गैस एजेंसी (Cook Well Gas Agency) को सौंपी गई। सारे गैस सिलेंडर भारत गैस कंपनी (Bharat Gas Company) के थे। यह सारे गैस सिलेंडर माना गैस एजेंसी (Mana Gas Agency) के थे। यह गैस एजेंसी राजगढ़ (Rajgarh) जिले में हैं। जिसके संचालक नरसिंहगढ़ (Narsingarh) में स्थित रवि कलमोदिया (Ravi Kalmodia) हैं। गैस एजेंसी का ड्रायवर बहादुर राजपूत (Bahadur Rajput) था। पुलिस के पास इस कार्रवाई से संबंध में पत्राचार 21 मई को परवलिया सड़क थाने में किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपी चालक ने वाहन को परवलिया सड़क में स्थित रामचरण पाटीदार (Ramcharan Patidar) के मकान के पास पार्क करके भाग गया था। इससे पहले फुड डिपार्टमेंट की टीम उसका पीछा कर रही थी। रामचरण पाटीदार पूर्व सरपंच भी है। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने गैस एजेंसी संचालक और वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 146/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।