Bhopal Murder News: पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

Share

Bhopal Murder News: गर्भ में था तीन महीने का शिशु, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद तीन सप्ताह पूर्व हुई घटना में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित, पहले दिन ही बच्ची ने बता दी थी पुलिस को सच्चाई

Bhopal Murder News
File Image

भोपाल। पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया। भोपाल (Bhopal Murder News) देहात के ईटखेड़ी में लगभग तीन सप्ताह पूर्व नव विवाहिता की मौत के मामले में अब हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जबकि घटना वाले दिन ही नव विवाहिता की मासूम बेटी ने अपने पिता की हिंसक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे दी थी। यह एफआईआर पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज की है।

शराब पीकर करता था मारपीट

इस मामले में एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) जांच कर रही थी। वारदात ग्राम चांदपुर में 23 अप्रैल को हुई थी। यहां शारदा अहिरवार (Sharda Ahirwar) पत्नी दिनेश अहिरवार उम्र 25 साल की मौत हो गई थी। उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी। उस वक्त वह नाबालिग भी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शारदा अहिरवार के सिर के अलावा शरीर में कई जगह चोटों के निशान मिले थे। इन्हीं चोटों की वजह से उसकी मृत्यु होना पाया गया है। थाना पुलिस ने मर्ग 25/25 कायम कर लिया था। वहीं उसके माता—पिता ने भी बयान दिया कि पति दिनेश अहिरवार (Dinesh ahirwar) शराब पीकर अक्सर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था। पति—पत्नी की शादी 2016 में हुई थी। शारदा अहिरवार का मायका विदिशा (Vidisha) जिले में हैं। उसके तीन बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी बेटी पांच साल की है। उसने भी घटना वाले दिन पिता की हैवानियत बयां कर दी थी। उसने बताया था कि पिता ने नशे की हालत में पत्नी के साथ डंडे से जमकर मारपीट की थी। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने प्रकरण 170/25 दर्ज कर लिया है। पीएम रिपोर्ट में उसके गर्भ में तीन महीने का बच्चा होने की बात भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रफ्तार को देखकर दोस्त सहम गया, उतरने के कुछ देर बाद हुआ हादसा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!