Bhopal Cyber Fraud: क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया प्रकरण, पांच दर्जन बार ट्रांजेक्शन करके एक महीने में निकाल लिए करीब सात लाख रुपए

भोपाल। भाजपा के एक पूर्व विधायक का खाता जालसाजों ने खाली कर दिया। इस मामले की जांच भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Cyber Fraud) कर रही है। आरोपियों ने एक महीने के भीतर में करीब 54 बार खाते में ट्रांजेक्शन किया। ऐसा करने के लिए जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है। जिसके लिए पीएसटीएन के जरिए एटीएम के पास सक्रिय मोबाइल कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया था
भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) पुलिस के मुताबिक अरेरा कालोनी निवासी पूर्व विधायक रामकिशन चौहान (Ramkishan Chauhan) का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता है। उनके पास 5 मई को बैंक खाते से 92 रुपए ट्रांजेक्शन होने का मैसेज आया था। इसके बाद वह बैंक पहुंचे और उन्होंने खाते की डिटेल निकाली। यहां उन्हें पता चला कि इससे पहले 02 फरवरी से 1 मई के बीच 54 बार उनके खाते में ट्रांजेक्शन हुए थे। इस दौरान 6 लाख 83 हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने शिकायत सायबर क्राइम (Cyber Crime) में की थी। जांच के बाद पुलिस ने 21 मई को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि पूर्व विधायक रामकिशन चौहान ने फरवरी महीने में अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित एक एटीएम से राशि निकाली थी। इसी एटीएम (ATM) में कार्ड स्वैप करने वाली जगह पर कार्ड क्लोन करने के लिए स्कीमर लगाया था। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस एटीएम में गए दूसरे ग्राहकों के खाते से रकम गई अथवा नहीं। यह जानकारी बैंक से पुलिस ने मांगी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।