Bhopal News: नौ वाहन फिर हुए चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने एक लाख 65 हजार रूपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। भोपाल सिटी और देहात थाना क्षेत्रों से नौ वाहन चोरी हो (Vehicles Theft Case) गए हैं। चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने एक लाख 65 हजार रूपए बताई है। सभी मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चोरी गई सभी बाइक है।

कोहेफिजा से दो बाइक चोरी

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 2 मार्च की दोपहर लगभग 12 बजे सतपुड़ा भवन के पीछे से एमपी—04—क्यूटी—3820 बाइक चोरी हुई है। इसकी शिकायत 124/22 नेमेश्वर ने दर्ज कराई है। गोविंदपुरा​ स्थित प्रिंसेस हट गर्ल्स हॉस्टल से बाइक एमपी—04—व्हीबी—3390 चोरी होने की रिपोर्ट 115/22 दर्ज की है। यह शिकायत राहुल जाटव ने दर्ज कराई है। इसी तरह तीसरी वाहन चोरी की वारदात पिपलानी के राज सम्राट कॉलोनी में हुई है। यहां से एमपी—38—एमएन—4285 चोरी गई है। शिकायत 165/22 थाने पहुंचकर प्रियांश चौबे ने दर्ज कराई। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित बागमुगालिया के देशी कलारी के पास से बाइक एमपी—04—एमजेड—0728 चोरी हो गई। शिकायत 162/22 भीमराव नरवारे ने दर्ज कराई।  वाहन चोरी की पांचवी वारदात कोतवाली के पुराना इमामबाड़ा के नजदीक हुई है। शिकायत 67/22 असमास अहमद ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को बाइक एमपी—04—एमव्ही—1309 चोरी हुई थी। हनुमानगंज थाना पुलिस ने 216/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना दवा बाजार के नजदीक हुई थी। यहां से एमपी—04—एमआर—1851 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट सुदीप साहू ने दर्ज कराई। कोहेफिजा में वाहन चोरी के 156—157/22 वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हुए। जिसकी रिपोर्ट मोहम्मद उबेश अहमद और दुर्गेश सोनी ने दर्ज कराई। यहां थाना क्षेत्र से एमपी—04—क्यूआर—2135 और एमपी—04—क्यूएल—4632 चोरी गई है। इसी तरह भोपाल देहात के गुनगा इलाके में एमपी—04—जेडएम—5154 चोरी हुई है। जिसकी रिपोर्ट 44/22 मथुरा प्रसाद कुशवाहा ने दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लोहे का कड़ा सिर पर लगने से लहुलूहान 

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!