Bhopal Murder News: घटना को छुपाते रहे अफसर, नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़ितों का दावा एक दर्जन से अधिक लोगों ने बेरहमी से पीटा, एसीपी बोले मैं खुद जख्मी को ले गया था अस्पताल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे, धार्मिक यात्रा के दौरान हथियारों की नुमाईश को लेकर कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। हनुमानगंज इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड को पुलिस के अफसर छुपाते रहे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह घायलों से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। भोपाल शहर की हनुमानगंज थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है। पीड़ितों का दावा है कि हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं।
मौसी के घर आया था
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात 22 जून की रात आठ बजे हुई। हनुमानगंज स्थित सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) चौराहे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इस कार्यक्रम का आयोजन जय मां हिंदू युवा समिति (Jai Maa Hindu Yuva Samiti) की तरफ से रखा गया था। इस समिति के अध्यक्ष आदित्य रामी (Aditya Rami) है जो हर साल भव्य शोभा यात्रा निकालते रहे हैं। इस बार की यात्रा में उन्होंने आयुष पाराशर (Ayush Parashar) को संरक्षक बनाया था। इसी यात्रा के दौरान रोहित सेन (Rohit sen), संजू वर्मा (Sanju Verma) और युवराज वंशकार (Yuvraj Vanshkar) नाच रहे थे। संजू वर्मा स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) स्थित चांदबड़ में रहता है। जबकि युवराज वंशकार मूलत: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले का रहने वाला था। उसकी मौसी इब्राहिमगंज में रहती हैं। वह भी उसी जुलूस में नाच रहा था। तभी 22 जून की रात आठ बजे वहां पर पीयूष सोनी (Piyush Soni) के साथ धक्का—मुक्की होने पर विवाद हो गया। इस विवाद में पीयूष सोनी ने अपने साथियों को बुला लिया। वे सभी धारदार हथियार लेकर वहां आए। उन्होंने युवराज वंशकार, संजू वर्मा और रोहित सेन को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हमले में बुरी तरह से जख्मी युवराज वंशकार की मौत हो गई।
दिग्विजय सिंह ने यह दिया है बयान
धार्मिक यात्रा के दौरान हुए इस बवाल पर पुलिस ने एक पंद्रह साल के नाबालिग को पकड़ लिया है। उसने ही युवराज वंशकार के पेट में चाकू घोंपा था। उसके साथ वारदात में मौजूद करण जैन (Karan Jain) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी पियूष सोनी फरार चल रहा है। थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया (TI Awadhesh Bhadauriya) का कहना है कि अन्य आरोपियों को अभी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने मर्ग 21/25 कायम करने के बाद हत्या का प्रकरण 318/25 दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस कमिश्नर समेत डीजीपी कार्यालय को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन में यह जानकारी नहीं दी गई थी। एसीपी राकेश बघेल (ACP Rakesh Baghel) तो जुलूस में हत्या होने की बात से ही इंकार करते रहे। जबकि जुलूस में उनकी ड्यूटी थी और वे ही युवराज वंशकार (Yuvraj Vanshkar) को जख्मी हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल ले जाने की बात उन्होंने कबूली भी। इधर, हत्याकांड को लेकर तब मामले ने तूल पकड़ा जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंच गए। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (State President Jeetu Patwari) भी थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने धार्मिक यात्रा में हथियारों के प्रदर्शन को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष भी किया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।