Bhopal Suicide Case: मेरे मौत की सूचना पुलिस को न दी जाए

Share

मप्र विधानसभा का बाबू आत्महत्या से पहले पत्र लिखकर फंदे पर झूला

Farmer Suicide
सां​केतिक तस्वीर

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश विधानसभा के एक बाबू का शव फांसी के फंदे पर मंगलवार सुबह लटका मिला। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Suicide Case) की राजधानी भोपाल की है। आत्महत्या से पहले बाबू ने लिखा था कि उसके मौत (Bhopal Suicide Case) की खबर पुलिस को न दी जाए। घटना की जानकारी पुलिस को पड़ोसी ने दी थी। इधर, छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी में पुलिस को लाश (Bhopal Death Case) मिली है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

कमला नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम (thecrimeinfo.com) को बताया कि घटना की सूचना मंगलवार सुबह राकेश सिंह विष्ट (Rakesh Singh Visht) ने दी थी। उसने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रोशन लाल तिवारी (Roshan Lal Tiwari) पिता बिदेश्वरी प्रसाद तिवारी उम्र 49 साल का शव फंदे पर लटका था। घर में परिवार चीखु—पुकार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की तलाशी ली तो एक पत्र मिला। पत्र में लिखा गया है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। घटना की सूचना पुलिस को न दी जाए। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई एनपीएस बघेल ने बताया कि सभी बेटा—बेटी की शादी रोशन लाल कर चुका था। एक बेटा बैंगलोर में है। जबकि वह स्वयं विधानसभा में बाबू था। इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस को भानपुर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन में अज्ञात महिला की लाश मिली थी। जिसकी पहचान अनु प्रजापति पिता पारसनाथ उम्र 25 साल के रुप में हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं के छात्र ने फांसी लगाई

पति से किया था एग्रीमेंट

घटना की सूचना अनिल गौर ने पुलिस को दी थी। उसने ही शव को पहचाना भी था। पुलिस को पता चला है कि अनु प्रजापति का पति कोई राज है। उसके पास चार साल की बेटी अनु प्रजापति ने सौंप दिया था। वह इसके लिए बकायदा एग्रीमेंट करके गई थी। ऐसा करने के बाद उसने घर छोड़ दिया था। एग्रीेमेंट 11 मार्च को किया गया था। वह दूसरे लड़के के साथ रहती थी। पुलिस अनु प्रजापति के पति और उसके दूसरे लड़के की तलाश कर रही है जो उसको अपने साथ ले गया था। पुलिस ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि मामला खुदकुशी का है अथवा हत्या का। पुलिस को फिलहाल पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: पिता से अलग रह रही बेटी ने सदमे में फांसी लगाई
Don`t copy text!