Bhopal News: वोडाफोन आइडिया का मोबाइल टॉवर हुआ बंद

Share

Bhopal News: तीन घंटे बाद किया गया वैकल्पिक इंतजाम, इन कारणों से थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। वोडाफोन आइडिया को मोबाइल टॉवर अचानक बंद हो गया। जिस कारण उसके सैंकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंजीनियरों की मदद से फॉल्ट पता किया गया तो सभी हैरान रह गए। जिसके बाद यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाने पहुंचाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चिल्लर बताकर पुलिस ने हल्का किया मामला

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 8 जून को हुई थी। मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) लगभग तीन घंटे बंद रहा। तकनीकी जांच के बाद सामने आया है कि यहां लगी बैट्री को चोर निकाल ले गए थे। जिस कारण यह बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले में शिकायत सरजीत सना (Sarjeet Sana) पिता केपी सना उम्र 41 साल ने दर्ज कराई। वह ए—ब्लॉक मेट्रो टॉवर विजय नगर (Vijay Nagar) इंदौर (Indore) में रहता है। सरजीत सना ने बताया कि उसको इंजीनियर ने तकनीकी फॉल्ट तलाशकर जानकारी दी थी। जिसके बाद वह ई—सेक्टर रामलीला मैदान के पास पहुंचा था। इसी रूट पर पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कलश यात्रा भी निकाली जानी थी। जिस कारण समस्या का निराकरण तुरंत किया गया। गोविंदपुरा पुलिस ने 283/23 धारा 379 (खुले स्थान से बैटरी चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। चोरी गई संपत्ति की कीमत पुलिस ने 84 हजार रूपए बताई है। इसी तरह 282/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का एक अन्य प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत थाने में गजन कुशवाहा (Gajan Kushwaha) पिता भागसिंह कुशवाहा उम्र 32 साल ने दर्ज कराई। वह विकास नगर (Vikas Nagar) झुग्गी में रहता है। गजन कुशवाहा के घर से दस रूपए की चिल्लर से भरी दो गुल्लक के अलावा मां के पर्स से दो हजार रूपए चोरी गए हैं। उसने बताया कि वह फोटो कॉपी की दुकान सुभाष मार्केट (Subhash Market) में चलाता है। घटना के वक्त पूरा परिवार बाहर की सटकनी ऐसे ही लगाकर न्यू मार्केट (New Market) चला गया था। तभी भीतर घुसकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: प्रेमिका से रिश्तों के बीच बाधा बन रही थी पत्नी, आत्महत्या के लिए किया मजबूर
Don`t copy text!