Bhopal News: ग्राहक बनकर पहुंचा चोर दो मोबाइल उठाकर भागा 

Share

Bhopal News: चोरी गए दोनों मोबाइल वीवो कंपनी के, संदेही की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस को अब तक नहीं मिली कामयाबी

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। ग्राहक बनकर पहुंचा एक शातिर चोर दो मोबाइल उठा ले गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस संदेही की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ग्राहक बनकर आए व्यक्ति पर पुलिस को पूरा शक

पुलिस के अनुसार शिकायत महेश कुमार (Mahesh Kumar) पिता रामलखन उम्र 46 साल ने दर्ज कराई। वे मिसरोद थाना क्षेत्र में स्थित जाटखेड़ी इलाके के स्टर्लिंग ग्लोब ग्रांट कॉलोनी में रहते है।। उनकी ओजस अस्पताल(Ojas Hospital)  के पास यश इंटरप्राइजेस (Yash Enterprises) नाम से मोबाइल दुकान है। महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात 19 अगस्त की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। वे दुकान पर पहले से ग्राहकों को मोबाइल (Mobile) दिखा रहे थे। उन्होंने वीवो कंपनी के अलग—अलग मॉडल काउंटर पर रखे थे। तभी एक व्यक्ति आया और उसने मोबाइल चार्जर नया खरीदने के लिए मांगा। ​जिसको लेने महेश कुमार भीतर गया तो वह लड़का और मोबाइल लेने आए व्यक्ति गायब थे। इसके अलावा काउंटर पर रखे मोबाइल भी चोरी हो गए थे। पुलिस ने 575/23 धारा 379 (खुले स्थान से मोबाइल चोरी होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 21 हजार रूपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: तस्कर से 18 किलो गांजा बरामद
Don`t copy text!