Bhopal GRP News: ओवरनाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई वारदात, भोपाल जंक्शन आने से पूर्व आउटर में हुई घटना

भोपाल। यदि आप ट्रेन से प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं तो सावधान रहिए। यह सावधानी भोपाल जंक्शन आने से पहले ज्यादा रखना होगी। दरअसल, रेलवे ट्रैक (Bhopal Grp News) के नजदीक आउटर पर झपटमारों का गिरोह सक्रिय हैं। इन्हें दबोचकर उसका सटीक इंतजाम करने की सुध पुलिस को नहीं है। जिसका फायदा उठाकर झपटमार पिछले तीन महीने से सक्रिय हैं।
ऐसे हुई थी घटना
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के अनुसार ताजा वारदात 24 जून को हुई है। देवास (Dewas) जिले में रहने वाला सुजल शिंदे (Sujal Shinde) ओवरनाइट एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। वह देवास से भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) आ रहा था। वह जनरल कोच में सवार हुआ था। कोच के एंट्री वाले गेट पर बैठकर वह मोबाइल (Mobile) चला रहा था। ट्रेन जब भोपाल जंक्शन पहुंचती उससे पहले आउटर पर उसे धीमा किया गया। इसी दौरान निशातपुरा (Nishatpura) स्थित डी कैबिन के पास एक लड़का आया और झपटा मारकर उससे मोबाइल छीन ले गया। मोबाइल वीवो कंपनी का था जिसकी कीमत पुलिस ने 35 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में 25 जून को झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, ग्वालियर जीआरपी (Gwalior GRP) से मिली केस डायरी पर भोपाल जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज किया है। दरअसल, 22 जून को इटारसी से ग्वालियर के बीच यात्रा करते वक्त रमेश अंकुर जैन (Ramesh Ankur Jain) पिता अनूप कुमार जैन उम्र 36 साल का लैपटॉप वाला बैग (Bag) चोरी चला गया। वह एसीकोच में सफर कर रहा था। चोरी गया लैपटॉप पुलिस ने 60 हजार रुपए का बताया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।