Bhopal News: फंदे पर लटका था शव, बेटे ने दी थी खबर, शव पीएम के लिए भेजा गया, मामले को संदिग्ध मान रही पुलिस

भोपाल। भेल में स्थित जर्जर मकान के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गोविंदपुरा थाना पुलिस कर रही है। शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना को लेकर पुलिस शंका जता रही है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
जर्जर मकान में लगाई फांसी
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 जून की शाम साढ़े छह बजे पता चली थी। यह खबर विक्रम गौतम (Vikram Gautam) ने दी थी। उसने बताया कि उसके 54 वर्षीय पिता रामस्वरुप गौतम (Ramswaroop Gautam) का शव फांसी के फंदे पर लटका है। वह मजदूरी करता था और बेटे से अलग भेल (BHEL) के जर्जर मकान में ही रहता था। उसके दो बेटे हैं एक दिल्ली (Delhi) में रहता है। जबकि दूसरा बेटा विक्रम गौतम अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहता है। शव जर्जर मकान के बाथरूम वाले गेट पर लटका मिला था। मामले की जांच हवलदार इंदर सिंह (HC Inder Singh) कर रहे हैं। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।