MP Fraud News: प्रशासनिक गलियारों में दखल रखता था बिल्डर, तेरह एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े में वांटेड बिल्डर के खिलाफ लुक आउट नोटिस

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में दखल रखने वाला बिल्डर राजेश शर्मा इथोपिया फरार हो गया है। उसके खिलाफ भोपाल ईओडब्ल्यू (Bhopal EOW) ने इसी महीने जालसाजी और गबन (MP Fraud News) का प्रकरण भी दर्ज किया है। इस नई जानकारी सामने आने के बाद उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जाने वाला है।
इसलिए चल रही है तलाश
राजेश शर्मा (Builder Rajesh Sharma) की भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन (Trishul Construction) नाम की फर्म है। उसने ग्राम महुआखेड़ा (Mahuakheda) में स्थित रातीबड़ (Ratibarh) निवासी चिंता सिंह (Chinta Singh) की करीब तेरह एकड़ जमीन का सौदा किया था। राजेश शर्मा ने यह अनुबंध ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स (Trident Multiventures) नाम की फर्म में पार्टनर होने के हैसियत से किया है। सौदा दो करोड़ 86 लाख रुपए में हुआ था। जिसके बाद उसने दो करोड़, दो लाख रुपए हड़प लिए थे। ऐसा करने के लिए राजेश शर्मा ने चिंता सिंह के नाम से फर्जी खाता खुलवाया। खाते में जानकारी साथी राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari) की डाल दी थी। जिस कारण किसानों की राशि राजेश तिवारी के खाते में चली गई थी। इसी फर्जीवाड़े में 09 जून को ईओडब्ल्यू (EOW) ने प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज होते ही वह हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाकर इथोपिया (Ethiopia) भाग गया। यह बात केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी पता चली है। अब उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
एमपी के ब्यूरोक्रेट में इसलिए चर्चित नाम
राजेश शर्मा ने दो दशक में काफी आर्थिक प्रगति की है। बताया जा रहा है कि उसके एक आईएएस के साथ उसके बहुत ज्यादा मधुर संबंध थे। राजेश शर्मा के यहां आयकर छापा मारा गया था। इसी दौरान परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के यहां भी छापा मारा था। जिसमें दोनों के बीच कनेक्शन भी उजागर हुए थे। इस ताजा घटनाक्रम से देश की एजेंसियों के बीच समन्वय और उनकी साख पर बन आई है। इस नए घटनाक्रम को लेकर दैनिक प्रजातंत्र में खुलासा हुआ है। यह मीडिया रिपोर्ट धर्मेंद्र पैगवार (Dharmendra Paigwar) ने 24 जून को उजागर की हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।