Bhopal Murder News: हमीदिया अस्पताल में पुलिस का पहरा लगाया गया, लड़की के एक्स ब्यॉयफ्रेंड को लेकर हुआ था रेस्टोरेंट में विवाद

भोपाल। हत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। वारदात के बाद आरोपी स्वयं अपने साधनों से जाकर हमीदिया अस्पताल में भर्ती हो गए थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। इधर, हत्या की वजह भी सामने आ गई है। पूरे विवाद के पीछे लड़की से बातचीत निकलकर सामने आई है। पुलिस उस लड़की के बारे में भी पता लगा रही है।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई वारदात
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय आकाश मौरे (Akash More) की गुप्ती घोंपकर हत्या की गई थी। उसके पेट में गुप्ती से गंभीर वार अवध राठौर (Awadh Rathore) ने किया था। वह अपने दोस्त तरुण कुशवाह (Tarun Kushwah) के साथ कोलार रोड स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचा था। जांच में पता चला है कि अंकित वर्मा (Ankit Verma) का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब उसका दोस्त अवध राठौर हो गया है। अंकित वर्मा अभी भी उस लड़की से बातचीत कर रहा था। जिस कारण उसे समझाने के लिए अवध राठौर ने बुलाया था। वहां विवाद होने पर अंकित वर्मा का दोस्त आकाश मौरे को गुप्ती मार दी गई थी। वारदात करने के बाद आरोपी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में जाकर आईसीयू में भर्ती हो गए। डॉक्टरों से पुलिस ने बातचीत की उसके बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम उस वार्ड के बाहर पहरा भी दे रही है। इधर, हत्याकांड को लेकर कोलार रोड थाने में आधी रात जमकर प्रदर्शन भी हुआ था। घटना को लेकर जनता में काफी आक्रोश है। वहीं लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी और असामाजिक तत्वों की रोकथाम करने में कोलार रोड के थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी (TI Sanjay Singh Soni) नाकाम साबित हो रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 60/25 कायम कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण 369/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।