MPl Cop News: स्पेशल डीजी के आदेश पर हटाए गए मिसरोद थाने के प्रभारी

Share

MP Cop News: कस्टोडियल डेथ के एक मामले में दर्ज हत्या के प्रकरण के चलते अदालत में लगाई गई रिवीजन याचिका दो दिन पहले हुई थी निरस्त

MP Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस मुख्यालय प्रशासन शाखा की तरफ से स्पेशल डीजी आदर्श कटियार ने 17 जून  को आपराधिक प्रकरण में लिप्त मैदानी अफसरों को लेकर एक गाइड लाइन जारी की थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (MP Cop News) ने मिसरोद थाने के प्रभारी मनीष राज भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा दो अन्य थानों में प्रभारियों के कार्य में फेरबदल किया गया है। वहीं अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव को हटाने के बाद वहां नए थाने के प्रभारी का चयन कर लिया गया है।

इन थानों में हुए फेरबदल

पुलिस के अनुसार आदर्श कटियार (SPL DG Adarsh Katiyar) ने आपराधिक प्रकरण एवं विभागीय जांच में संलिप्त अधिकारियों की थानों में पदस्थापना को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सिर्फ दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में रियायत मैदानी कर्मचारियों को दी है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि ऐसे कर्मचारियों को सिर्फ पुलिस लाइन में ही रखा जाएगा। किसी भी अफसर कर्मचारियों को पुलिस थानों, क्राइम ब्रांच या किसी अधिकारी के कार्यालय में तैनात नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्मिक शाखा में रिपोर्ट करने के लिए भी बोला गया है। जिसके बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने मनीष राज भदौरिया (TI Manish Raj Bhadauriya) को लाइन हाजिर कर दिया। उनके खिलाफ दो दिन पहले ही हत्या के मुकदमे में लगी रिवीजन याचिका निरस्त कर दी थी। पुलिस मुख्यालय के ताजा आदेश से नर्मदापुरम (Narmadapuram) के एसआई कमल किशोर मौर्य (SI Kamal Kishore Maurya) को भी लाइन अटैच किया गया है। इससे पहले उन्हें आईजी कार्यालय अटैच करने का आदेश हुआ था। वे एडिशनल एसपी  आशुतोष मिश्र (ASP Ashutosh Mishra) से पचमढ़ी में भाजपा सांसद—विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भिड़ गए थे। उस वक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) गुजर रहे थे।इधर, भोपाल पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच से अनुराग लाल (Anurag Lal) को अशोका गार्डन थाने भेज दिया है। एक पखवाड़े पूर्व ही अनुराग लाल को पिपलानी (Piplani) थाने से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) भेजा गया था। अशोका गार्डन थाना हेमंत श्रीवास्तव (TI Hemant Shrivastav) के लाइन हाजिर होने के बाद खाली हो गया था। वहीं महिला थाने की तत्कालीन प्रभारी शिल्पा कौरव जो क्राइम ब्रांच में तैनात थी उन्हें स्टेशन बजरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है। शिल्पा कौरव (TI Shilpa Kaurav) को महिला थाने में एक हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद हटाया गया था। चूना भट्टी थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर संधु (TI Bhupendra Kaur Sandhu) को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है। यातायात थाने में तैनात निरीक्षक धर्मेद्र मौर्य (TI Dharmendra Maurya) को चूना भट्टी भेजा गया है। इसके अलावा संदीप पवार (Sandeep Pawar) को वल्लभ भवन सुरक्षा से हटाकर मिसरोद थाने का प्रभार दिया गया है। इससे पहले जारी ट्रांसफर की जारी सूची में संदीप पवार को अयोध्या नगर थाने का प्रभार दिया गया था। लेकिन, उसे दूसरे दिन ही गुपचुप तरीके से बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Escaped Custody: कोरोना का डर दिखाकर बंदी फिर चकमा हुआ

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!