Bhopal News: मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के चलते एक दशक से चल रहा था इलाज, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। एक एमबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। कोलार रोड इलाके में एक एमबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के वक्त माता—पिता घर का किराना लेने बेस्ट प्राइज गए हुए थे। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में उसके अवसाद ग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है।
मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 02 मार्च शाम छह बजे हुई है। घटना कोलार रोड स्थित स्वागत ड्रीमलैंड कॉलोनी (Swagat Dreamland Colony) की है। यहां वैष्णवी शुक्ला (Vaishnavi Shukla) पिता उत्तम शुक्ला उम्र 22 साल फंदे पर लटकी मिली थी। उसे परिजन जेके अस्पताल (JK Hospital) लेकर पहुंचे। घटना के वक्त माता—पिता मिसरोद स्थित बेस्ट प्राइज (Best Price) में ग्रोसरी लेने गए हुए थे। वहां से लौटकर उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका पाया था। घटना के संबंध में जानकारी पुलिस को जेके अस्पताल ने दी थी। वैष्णवी शुक्ला एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) से एमबीए कर रही थी। परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति दस साल से ठीक नहीं रहती थी। जिस कारण उसका इलाज भी चल रहा था। मामले की जांच एएसआई दिग्विजय सिंह (ASI Digvijay Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।